Saturday, October 18, 2025
spot_img
Homeभारत500 से ज्यादा लोगों को दिखाया विदेश में नौकरी का सपना, शातिरों...

500 से ज्यादा लोगों को दिखाया विदेश में नौकरी का सपना, शातिरों के पास से पासपोर्ट और लाखों रुपये बरामद

बेरोजगारों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले एक गिरोह का नोएडा के सेक्टर 20 थाना पुलिस ने खुलासा किया है। इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। यह फर्जी वीजा, पासपोर्ट के आधार पर खाड़ी देशों में भेजने के नाम पर देश भर में बेरोजगारों से ठगी करते थे। जिन्होंने 500 से अधिक लोगों के साथ ठगी की है। अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि विदेश भेजने के नाम पर सैकड़ो लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने किया पर्दाफाश है।मुख्य सरगना सहित कुल तीन शातिर पुलिस ने पकड़े हैं और उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। उनके पास से 100 से अधिक पासपोर्ट और लाखों रुपये की नकदी सहित अन्य सामान बरामद हुआ। बीते दिनों करीब तीस पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की थी, आरोपियों के द्वारा नोएडा में कॉल सेंटर के माध्यम से बेरोजगारों से ठगी की जा रही थी।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular