Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeजनसम्पर्क समाचारविश्व दृष्टि दिवस पर एनएचएम कार्यालय में हुई 450 कर्मचारी-अधिकारियों की आँखों...

विश्व दृष्टि दिवस पर एनएचएम कार्यालय में हुई 450 कर्मचारी-अधिकारियों की आँखों की जाँच

विश्व दृष्टि दिवस पर राज्य अंधत्व निवारण समिति ने साइट सेवर के सहयोग से एनएचएम मुख्यालय में आँखों की जाँच के लिए केम्प लगाया। कैम्प में 450 अधिकारी-कर्मचारियों की आँखों की जाँच की गई। इनमें 80 व्यक्ति की डायबिटिक रेटिनोपैथी की जाँच भी की गई। 170 व्यक्ति को चस्में प्रदान किये गये।

प्रोग्राम ऑफिसर राज्य अन्धत्व निवारण डॉ. अंशुल उपाध्याय ने बताया कि कैम्प में उप संचालक एवं नेत्र सर्जन डॉ. गगन कोले और साइट सेवर संगठन की प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती जयश्री कुमार ने आँखों की जाँच की। उन्होंने बताया कि एनएचएम के सभाकक्ष में संगोष्ठी भी हुई। संगोष्ठी में आँखों की बीमारी से बचने के लिये बरती जाने वाली सावधानियॉं और आँखों की बीमारी के उपचार के संबंध में चर्चा की गई।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular