भोपाल,=कोरोना महामारी के बाद बिना किसी पाबंधी अब सभी त्योहार मनाए जा रहें हैं। दीवाली से पहले लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा हैं। खास कर पटाखों की दुकानों पर धीरे धीरे भीड़ बढ़ना शुरू हो गई है। पटाखों की बिक्री का सीजन दीवाली से ही शुरू होता है और फिर शुरू हुए शादियों के मुहर्त के खत्म होने तक ही रहता है। इसी बीच मध्य प्रदेश स्टेट जीएसटी की टीम ने पटाखा व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी की।दीवाली के सीजन में पटाखों का मार्केट जोरों पर है। पटाखा व्यापारियों के लेनदेन की जानकारी के लिए मध्य प्रदेश स्टेट जीएसटी की टीम ने बुधवार को करीब 160 ठिकानों पर छापेमारी की। “ऑपरेशन धमाका” के तहत स्टेट जीएसटी की टीम ने प्रदेश के 59 पटाखा डिलर्स के यहां छापेमारी की, जिसमें अब तक करोड़ों के टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। प्रदेश के कई शहरों में पटाखा कारोबारियों के ठिकानों पर बुधवार को एक साथ छापा मार कार्रवाई की गई। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, हरदा, कटनी समेत अन्य तमाम शहरों के कुल 59 पटाखा व्यापारी जीएसटी की जांच के दायरे में हैं। मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में 12 पटाखा डीलरों के 55 ठिकानों पर जांच की गई। करीब 200 अधिकारियों की टीम अकेली इंदौर में टैक्स चोरी का पता लगाने में जुटी हुई थी।