Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeजनसम्पर्क समाचारश्री महाकाल लोक में होगी फिल्मों की शूटिंग !, 50 करोड़ रुपये...

श्री महाकाल लोक में होगी फिल्मों की शूटिंग !, 50 करोड़ रुपये का होगा निवेश ,प्रस्ताव भेजने की तैयारी में जुटा विभाग

उज्जैन -बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में बने श्री महाकाल लोक का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल कॉरिडोर पहुंचे तो उनके साथ सीएम शिवराज भी नजर आए थे। इससे पहले उज्जैन पहुंचने पर यहां उन्होंने पहले नंदी के दर्शन किए और फिर महाकाल के दर्शन किए। पीएम मोदी ने यहां मंदिर में पूजा-अर्चना की है।अब जल्द इस कॉरिडोर में बॉलीवुड भी नजर आएगा। सरकार यहां पर फिल्मों की शूटिंग करवाने के लिए फिल्म निर्माताओं को प्रस्ताव भेजने की तैयारी में जुट गई है। मेगास्टार फिल्मों की शूटिंग और फिल्म पर्यटन के जरिए स्थानीय रोजगार उत्पन्न करने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग और फिल्म निर्माताओं के बीच हाल ही में एक अनुबंध हुआ है।मध्य प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और मैनेजिंग डायरेक्टर टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों पर ना केवल मेगास्टार फिल्में की शूटिंग होगी बल्कि इससे प्रदेश में रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।उन्होंने बताया कि प्रदेश में जल्द ही फिल्म निर्माताओं द्वारा अगले पांच वर्षों में 50 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसमें फिल्म, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग की होगी। प्रदेश की फिल्म नीति में निर्माताओं को अनुदान, एक निश्चित समय में सभी प्रकार की अनुमति प्रदान करना जैसे पहलू फिल्मकारों को आकर्षित कर रहे हैं। प्रदेश में अब तक करीब 350 से ज्यादा फिल्म, सीरियल, वेब सीरीज सहित अन्य परियोजनाओं की शूटिंग हो चुकी हैमध्य प्रदेश पर्यटन विभाग पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखे हुए मांडू, महेश्वर, इंदौर, ओंकारेश्वर, हनुवंतिया, झाबुआ को टूरिस्ट सर्किट के रूप में विकसित कर रहा है। अगले 3 महीनें में इन स्थानों पर पर्यटन गतिविधियां बढ़ाई जाएंगी ताकि उज्जैन आने वाले पर्यटक इन स्थानों पर भी घूम सकें। मध्य प्रदेश देश का एकमात्र राज्य है जिसने परियोजनाओं की अनुमतियों को लोक सेवा गारंटी अधिनियम में शामिल किया है। इस अधिनियम के तहत 15 कामकाजी दिवसों में फिल्म शूटिंग की अनुमति का प्रावधान है। इसके साथ ही पहला ऐसा राज्य है जिसने फिल्म नीति के अंतर्गत दिए जाने वाले अनुदान में वेब सीरीज, ओटीटी ओरिजिनल कंटेंट, टीवी सीरियल एवं डॉक्यूमेंट्री को शामिल किया है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular