Saturday, October 18, 2025
spot_img
Homeराज्य2 गोलियां लगने के बाद भी आतंकियों से लड़ता रहा सेना का...

2 गोलियां लगने के बाद भी आतंकियों से लड़ता रहा सेना का बहादुर कुत्ता ‘जूम’ कैसे तैयार होते हैं ऐसे देशभक्त असॉल्ट डॉग्स

जम्मू-कश्मीर -जम्मू-कश्मीर  के अनंतनाग  जिले में सुरक्षाबलों  और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान सेना का एक हमलावर कुत्ता  गंभीर रूप से घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर  स्थित इस जिले के तंगपावा इलाके में रविवार (9 अक्टूबर) देर रात घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. सोमवार (10 अक्टूबर) की सुबह सेना ने ‘जूम’ नाम के अपने हमलावर कुत्ते को उस घर के अंदर भेजा, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे. उन्होंने कहा कि जूम इससे पहले भी कई सक्रिय अभियानों का हिस्सा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि इस बार के अभियान में आतंकवादियों की दो गोली लगने के कारण जूम घायल हो गया.अधिकारियों ने कहा, ‘‘जूम ने पहचान करने के बाद आतंकियों पर हमला किया जिस दौरान उसे भी दो गोलियां लगीं.’’ उन्होंने कहा कि जूम लड़ता रहा और अपना काम पूरा किया, जिसके परिणामस्वरूप दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गयाअधिकारियों ने बताया कि इस बहादुर कुत्ते को सेना के पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ढेर किया गया, हालांकि दो सैनिक भी घायल हुए हैं.भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने जूम का एक भावनात्मक वीडियो शेयर किया और उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. वीडियो में जूम को उच्च प्रशिक्षित, भयंकर और प्रतिबद्ध बताया गया है. यह भी बताया गया है कि जूम को आतंकियों की धरपकड़ करने के लिए प्रशिक्षित किया गया था और कई सक्रिय अभियानों में वह शामिल रहा है. वीडियो में बताया गया है, ”10 अक्टूबर को तड़के अनंतनाग के कोकेरनाग में आतंकियों के खिलाफ एक अभियान में जूम को उस घर में जाने की जिम्मेदारी दी गई, जिसमें आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी. जूम ने आतंकियों की पहचान की और उन पर हमला कर दिया. इस दौरान उसे भी दो गोलियां लग गईं. घायल होने के बावजूद बहादुर जूम ने अपना काम जारी रखा, जिसके चलते दो आतंकियों को मार गिराया गया. जूम का श्रीनगर में इलाज चल रहा है, जूम के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करें

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular