Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeक्राइमडॉक्टर और उसके बेटे ने किया नर्स के साथ रेप, दिया जान...

डॉक्टर और उसके बेटे ने किया नर्स के साथ रेप, दिया जान से मारने की धमकी

शिवपुरी – शिवपुरी जिले में एक नर्स ने पुलिस से शिकायत की है कि उसके साथ डॉक्टर और उसके बेटे ने रेप किया है। पीड़ित नर्स ने बताया कि डॉक्टर के बेटे ने झूठे प्यार में फंसा कर उसके साथ रेप किया और उसके बाद खुद डॉक्टर ने उसे हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने डॉक्टर और उसके बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शहर की सिटी कोतवाली थाने में पीड़ित नर्स ने शिकायत की है कि लवेदांता मल्टीस्पेशल्टी हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर सूरज बंसल और उसके बेटे आदित्य बंसल ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित नर्स ने पुलिस को बताया है कि पिछले 4 महीने से कई बार आदित्य बंसल ने प्यार के जाल में फंसा कर उसके साथ रेप कर रहा था। नर्स ने पुलिस ने बताया कि डॉक्टर का बेटा उस पर दबाव बनाता था और धमकाता था कि नौकरी से निकाल देगा।
पीड़िता ने जब आदित्य बंसल के अवैध संबंध बनाए जाने की बात उसके पिता डॉक्टर सूरज बंसल को बताई तो डॉक्टर ने उसे हॉस्पिटल का मैनेजर बनाने का लालच दिया। नर्स ने बताया कि मैनेजर बनाने के नाम पर डॉक्टर उसे हॉस्पिटल के कैबिनेट में ले गया और उसके साथ रेप किया। नर्स ने पुलिस को बताया कि डॉक्टर ने उसे धमकी भी दी कि अगर किसी से कुछ कहोगी तो जान से मरवा देंगे।इसके बाद नर्स ने थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज की और उसके बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि नर्स की शिकायत पर डॉक्टर सूरज बंसल और आदित्य बंसल के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular