Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeभारतजस्टिस चंद्रचूड़ होंगे 50वें चीफ जस्टिस, CJI ने उत्तराधिकारी के तौर पर...

जस्टिस चंद्रचूड़ होंगे 50वें चीफ जस्टिस, CJI ने उत्तराधिकारी के तौर पर सिफारिश की

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) यू यू ललित ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर सबसे सीनियर जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के नाम की केंद्र से सिफारिश की है। सीजेआई ने अपने पत्र की कॉपी न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ को सौंपी है। सरकार ने 7 अक्टूबर को सीजेआई को एक पत्र भेजकर उनसे अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने को कहा था। जस्टिस चंद्रचूड़ 9 नवंबर को 50वें सीजेआई बनेंगे। इससे एक दिन पहले सीजेआई ललित सेवानिवृत्त होंगे। जस्टिस चंद्रचूड़ का 2 साल का कार्यकाल होगा और वह 10 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्त होंगे। मालूम हो कि मुख्य न्यायाधीश अपने उत्तराधिकारी के रूप में सबसे सीनियर जस्टिस को नामित करते हैं। इस परंपरा के अनुसार, न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ देश के 50वें चीफ जस्टिस होंगेबंबई हाई कोर्ट के जस्टिस पी. बी. वराले को मंगलवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया, जबकि जस्टिस ए. एम. माग्रे को जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। जस्टिस माग्रे अभी जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हैं।जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्तल को राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। विधि मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया, ‘संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार न्यायमूर्ति पंकज मित्तल को मुख्य न्यायाधीश के तौर पर ही राजस्थान उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया गया है। न्यायमूर्ति पी. बी. वराले को कर्नाटक उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति ए. एम. माग्रे को जम्मू-कश्मीर व लद्दाख उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।’

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular