बीबीएमकेयू में 11 अक्तूबर से पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा शुरू हो रही है, जिसके लिए सोमवार शाम को बीबीएमकेयू ने एडमिट जारी किया है। बीबीएमकेयू पीजी अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा काजल कुमारी जब अपना एडमिट कार्ड निकालने साइबर कैफे जाती है, तब उसे एडमिट कार्ड में बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का फोटो और हस्ताक्षर मिलता है। छात्रा यह देख हैरान हो गई। बीबीएमकेयू की गलती की वजह से छात्रा डरी हुई है। छात्रा काजल कुमारी ने बताया कि फॉर्म भरने के समय सब सही से भरा हुआ था, जिसका प्रिंट आउट में निकाले गए फॉर्म भी सब सही था। छात्रा तब और हैरान हो गई, जब वह अपने भरे हुए फॉर्म को ऑनलाइन जांच की तो पाया कि उसमें भी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की ही तस्वीर लगी हुई हैं। छात्रा डरी हुई हैं कि उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी या नही। छात्रों का कहना है कि पीजी के सेमेस्टर-1 की परीक्षा का एडमिट की हार्ड कॉपी भी आज तक नहीं मिली।