Sunday, October 19, 2025
spot_img
Homeराज्यचिटफंड कंपनी में जमा कराए 39 लाख, कंपनी बंद होने पर धोखाधड़ी...

चिटफंड कंपनी में जमा कराए 39 लाख, कंपनी बंद होने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ग्राम कृष्णपुर निवासी एक महिला ने 12 वर्ष पूर्व बहन के लड़के के झांसे में आकर चिटफंड कंपनी में 39 लाख रुपये जमा करा दिए। बांड की अवधि पूरा होने के बाद भी उसे रूपये नहीं मिले तो उसने बहन के लड़के से बात की। कई बार प्रयास के बाद भी पैसे नहीं मिले तो उसे ठगी का एहसास हुआ।महिला को बहन के लड़के ने अपने घर से गाली-गलौज कर भगा दिया। महिला ने चिटफंड कंपनी एवं बहन के लड़के के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूरजपुर के ग्राम कृष्णपुर निवासी बसंती बाई 55 वर्ष ने सूरजपुर पुलिस अधीक्षक एवं थाने में दी गई शिकायत में बताया है कि उसे सूरजपुर नगर से लगे ग्राम पर्री में पैतृक भूमि बंटवारे में मिली थी। उसने 2009-2010 में लगभग 45 लाख रुपए में जमीन बेच दी थी।जमीन बिक्री से मिले रूपए को वह स्टेट बैंक के खाते में जमा करना चाहती थी। इस बीच उसकी बहन का पुत्र ग्राम गिरवरगंज निवासी टेमसाय राजवाड़े उसके घर आया और उसने चिटफंड कंपनी आई कोर ई सर्विस लिमिटेड में ज्यादा ब्याज मिलने का झांसा देकर बैंक के बजाए कंपनी में पैसे जमा करने का दबाव बनाया।
उसने महिला को आश्वस्त किया कि यदि उक्त कंपनी में पैसे डूबते हैं तो वह अपने हिस्से के खेत बेचकर उसके रुपए लौटा देगा। इससे बसंती उसके झांसे में आ गई और 3-4 बार में टेमसाय राजवाड़े को 39 लाख रुपए आई कोर ई सर्विस लिमिटेड के खाते में जमा करा दिया।
टेमसाय राजवाड़े द्वारा रुपए चिटफंड कंपनी के खाते में जमा करने के बाद उसे 9 बांड कंपनी के द्वारा दिया गया। बॉड पेपर की अवधि पूर्ण हो जाने पर महिला ने जब टेमसाय राजवाड़े के घर जाकर कंपनी से रुपए वापस दिलाए जाने का आश्वासन दिया। बाद में उसने कंपनी बंद हो जाने की जानकारी दी। कुछ दिनों बाद जब महिला को रुपए वापस नहीं मिले तो उसे ठगी का एहसास होने लगा।
महिला बसंती बाई ने टेमसाय राजवाड़े के घर जाकर रुपए वापस दिलाने की मांग की तो उसने गाली-गलौज कर मारपीट करने की धमकी दी और वहां से उसे भगा दिया। महिला ने उक्त मामले की शिकायत सूरजपुर थाने में कर टेमसाय राजवाड़े एवं आई कोर ई सर्विस लिमिटेड कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने तथा रुपए वापस दिलाने की मांग की है। सूरजपुर थानाप्रभारी प्रकाश राठौर ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular