बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ भी विवादों के कटघरे में आकर खड़ी हो गई जब से श्री राम की नगरी अयोध्या में ओम राउत के निर्देशन में बन रही फिल्म का टीजर जारी किया गया है, तभी से मेकर्स को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म के पोस्टर जारी होने के बाद ही फिल्म में कलाकार प्रभास और सैफ अली खान को ट्रोल किया जा रहा है।वहीं फिल्म के रिलीज से पहले ही मेकर्स और स्टारकास्ट द्वारा की गई गलतियों की वजह से फिल्म के फ्लॉप होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। आदिपुरुष का विरोध अब मध्य प्रदेश तक पहुंच चुका है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म आदिपुरूष में हनुमान जी सहित अन्य देवी देवताओं को गलत परिधानों में प्रस्तुत करने पर फिल्म निर्माता को चेतावनी दी है। प्रदेश में धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ करने वालो के खिलाफ सख्त एक्शन लिया। छतरपुर में देवी मंदिर में अश्लील ड्रेस में डांस करने वाली नेहा के खिलाफ जहा एफआईआर दर्ज़ करने के निर्देश भी दिया है।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि एक फिल्म आदिपुरूष का टीजर रिलीज हुआ हैं । इस टीजर में हनुमान जी सहित देवी देवताओं के वस्त्र आपत्तिजनक है जो करोड़ों हिंदुओ की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। इसलिए मैंने फिल्म निर्माता ओम राउत को पत्र लिखकर आपत्तिजनक दृश्य हटाने को कहा है।उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी अगर यह दृश्य नही हटाए जाते है तो कानूनी कार्यवाही करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की आस्थाओं को सॉफ्ट टारगेट मानने की मानसिकता जब तक पूरी तरह खत्म नहीं होगी तब तक इस तरह की कार्यवाई जारी रहेगी।वहीं नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि जो भी धार्मिक आस्थाओं पर चोट पहुंचाने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाएगा। लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग आस्थाओं से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे है। इसी के चलते छतरपुर में देवी मंदिर में आपत्तिजनक ड्रेस पहनकर डांस करने वाली नेहा मिश्रा के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश दिए है।फिल्म ‘आदिपुरुष’ में अभिनेता प्रभास भगवान राम के और सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान के लुक पर भी विवाद गर्मा गया है। सोशल मीडिया पर सैफ अली खान के लुक को मुस्लिम आक्रमणकारी तैमूर से तुलना की जा रही हैइसी कड़ी में भाजपा की प्रवक्ता मालविका अविनाश ने भी फिल्म में रावण के लुक पर आपत्ति जताई। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि लंका के रहने वाले रावण एक शिव भक्त थे, जिन्होंने 64 कलाओं में महारत हासिल की थी। जय जो वैकुंठ की रक्षा कर रहा था एक श्राप के कारण रावण के रूप में अवतरित हुआ। यह तुर्की तानाशाह हो सकता है लेकिन रावण नहीं है। बॉलीवुड हमारे इतिहास को गलत तरीके से पेश करना बंद करे।