मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंदिर आए एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। शहर के जनक गंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया इलाके में इस युवक की हत्या उस वक्त की गई जब वो मंदिर में सिर झुकाने आया था। युवक पर पीछे से धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई है। पता चला है कि मंदिर में दर्शन करते समय पीछे से उस पर ताबड़तोड़ वार किए गए। बेहद गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम रिंकू उर्फ अमर रजक बताया जा रहा है। यह भी जानकारी सामने आई है कि रिंकू चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी कर रहा था। वह दो भाई और दो बहनों में छोटा था। इस नृशंस हत्या का कारण और आरोपी दोनों ही अज्ञात हैं।जनक गंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल घरवालों ने किसी से भी दुश्मनी की बात को नकारा है। करीब सात साल पहले मृतक अमर रजक के पिता रामबाबू रजक की एक घटना में मौत हो गई थी। वह बिजली विभाग में कार्यरत थे। रिंकू का बड़ा भाई अमित रजक है। जबकि उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है। मंदिर में सुबह-सुबह युवक की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का शव पिंडी के पास खून से लथपथ पड़ा था। जब लोग मंदिर पहुंचे तो यह युवक खून से लथपथ पड़ा मिला, जिसे देखकर श्रद्धालुओं की चीखें निकल गईं।पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे लेकिन हत्यारों को लेकर कोई भी क्लू पुलिस को नहीं मिला है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट सीनियर साइंटिस्ट अखिलेश भार्गव को मौके पर बुलाया था।फॉरेंसिक टीम ने आशंका जताई है कि युवक ने जब मंदिर में सिर झुकाया तब ही पीछे से उसपर हमला किया गया है। युवक के शरीर के पिछले हिस्से पर हमले के कई निशान हैं। एक्सपर्ट ने भी जांच कर अपनी राय पुलिस को दी है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर इस घटना की जानकारी लेने में जुटी है। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी जी का कहना है कि यह पूरी वारदात हत्या को लेकर है जिसकी पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है।