Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशमंत्री ने सड़क पर पानी से भरे गड्डे में अफसर को हाथ...

मंत्री ने सड़क पर पानी से भरे गड्डे में अफसर को हाथ पकड़ कर उतारा, बोले- महसूस करो

ग्वालियर शहर में जर्जर और खस्ताहाल सड़कों पर सियासत जारी है और इसी को लेकर सोमवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक्शन मोड में नजर आए। ऊर्जा मंत्री ने यहां अधिकारियों को फटकार लगाते हुए देखे गए। बताया जा रहा है कि ऊर्जा मंत्री अपनी ही विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत देखने के लिए निकले थे। जब ऊर्जा मंत्री ने सड़कों का हालचाल जाना तो उसमें कई जगहों पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आए और इसके साथ ही सीवर और नालियां भी चौक मिलीं।इस नजारे को देखकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने सभी अधिकारियों को मौके पर बुला लिया और जमकर उन्हें फटकार भी लगाई। मंत्री के इस निरीक्षण के दौरान एक अनूठी बात भी देखने को मिली। दरअसल सड़क किनारे बने एक बड़े गड्ढे में पानी भरा देख शिवराज सिंह चौहान के मंत्री नाराज हो गए। उन्होंने वहां मौजूद सरकारी अफसरों को जमकर फटकारा। अचानक उन्होंने एक अधिकारी का हाथ पकड़ा और उनके साथ इस गड्डे में उतर आए। उन्होने कहा कि जब आम लोग इसमें से गुजरते हैं तो क्या महसूस होता है यह आप खुद महसूस करिए।मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर सोमवार को ग्वालियर पहुंचे और अपनी विधानसभा में विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्हें क्षेत्रीय जनता ने सड़क, बिजली, पानी और सीवर की समस्या से अवगत कराया। मंत्री जी ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि विकास कार्य चल रहे हैं और उसमें गति आएगी। मौके पर मौजूद निगम के अधिकारियों को भी मंत्री ने सख्त लहजे में निर्देश दिए की कार्य में लापरवाही नहीं की जाएगी नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। एक अधिकारी से जवाब तलब करते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया कि बकवास नहीं करिये। बहरहाल अपने इस निरीक्षण को लेकर मीडिया को जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री का कहना था कि सड़कें ठीक-ठाक है कुछ सड़कें खराब है जो जल्दी ही ठीक हो जाएंगी।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular