Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशमध्य प्रदेश में 3 बहनों की सड़क के लिए बने गड्ढे में...

मध्य प्रदेश में 3 बहनों की सड़क के लिए बने गड्ढे में डूबकर मौत, घर में पसरा मातम

मध्य प्रदेश के गुना जिले के मृगवास इलाके में तीन नाबालिग बहनों की डूबने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि सड़क के लिए यहां गड्ढा खोदा गया था। इसी में तीनों डूब गईं। तीनों अपने खेत पर जाने के लिए निकली थीं। तीनों का पता तब चला जब घरवाले उन्हें ढूंढने निकले। तीनों के शव गड्ढे में उतराते हुए दिखे। कुम्भराज में तीनों के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस के मुताबिक, मृगवास इलाके के कड़िया गांव की सुहाना मीना (9) पुत्री सागर, प्रज्ञा मीना (7) पुत्री सागर और रितु मीना (5) पुत्री राकेश मीना दोपहर में अपने खेत पर जाने के लिए निकली थीं। वहीं पर गांव में सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा मुरम उठाने के लिए एक गड्ढा खोदा गया था, जिसमें बारिश की वजह से पानी भर गया था। बताया जाता है यह तीनों बच्चियां उसी में डूब गई। पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि शायद लड़कियां खेलते वक्त फिसल कर गड्ढे में गिर गईं। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है। बता दें कि तीनों बच्चियां एक ही परिवार की हैं जिसमें दो बच्चियां सागर की एवं एक बच्ची उसके भाई राकेश की है। थाना प्रभारी राजेन्द्र चौह ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।एक साथ तीन बहनों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular