*
छिन्दवाड़ा।
अनगढ़ हनुमान मंदिर में शस्त्र पूजन के साथ हुआ दुर्गा चालीसा का पाठ*
आज दिन रविवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, मातृ शक्ति, दुर्गा वाहिनी की बैठक स्थानीय अनगढ़ हनुमान मंदिर में आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम मातृ शक्ति के द्वारा शस्त्र पूजन किया गया, तपश्चात् दुर्गा चालीसा का पाठ और मातारानी की आरती की गई। प्रसाद वितरण के बाद बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में विभाग मंत्री संतोष मिश्रा जी के द्वारा सभी जिले के पदाधिकारी को संगठन की आचार पद्धति और संगठन विस्तार के विषय में जानकारी दी गई। साथ सभी प्रखंड के प्रखंड पालक की नियुक्ति की गई। संगठन में निर्णय लिया गया कि कोई भी पदाधिकारी संगठन के विस्तार को लेकर सक्रिय नहीं होगा तो उनके पद को उचित कार्यकर्ता को दिया जाएगा, जो संगठन का विस्तार कर सके। बैठक में जिला बैठक और प्रखंड बैठक समय सीमा प्रत्येक माह में कब की जानी है निश्चित की गई। इस बैठक में प्रांत सुरक्षा प्रमुख प्रशांत ( छोटू ) पाल, विभाग मंत्री संतोष मिश्रा जी, अभिषेक वैष्णव, जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप जी, उपाध्यक्ष धूमराज पटेल, जिला मंत्री नकुल विश्वकर्मा, बजरंग दल जिला संयोजक शैलेश यदुवंशी, जिला सत्संग प्रमुख अन्नीलाल दुबे, संपर्क प्रमुख रमेश चंद्रवंशी, जिला सुरक्षा प्रमुख रिंकू पाल, विहिप गौरक्षा प्रमुख बंटी श्रीवास्तव, बजरंग दल गौरक्षा प्रमुख आकाश पवार, जिला विद्यार्थी प्रमुख नीलेश चंद्रवंशी, दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका सोनम अहिरवार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
—
🙏🚩