Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशगुना में फर्जी राशन कार्ड बनाकर गरीबों का अनाज चुरा रहे माफिया,...

गुना में फर्जी राशन कार्ड बनाकर गरीबों का अनाज चुरा रहे माफिया, पुलिस ने 2 लोगों पर की एफआईआर दर्ज

मध्य प्रदेश के गरीब लोग देश में सबसे ज्यादा फर्जी तरीके से राशन ले रहे हैं। गुना जिले में गरीब उपभोक्ता 8 लाख 95 हजार लोगों से ज्यादा राशन ले रहे हैं। गुना में गड़बड़ी करने वाले करीब 16 पीडीएस राशन दुकान सस्पेंड की गई है। और चार दुकानें के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

दरअसल गरीब लोगों को 1 रुपये किलो में बांटने के लिए भेजा गया चावल काला बाजारियों के पास पहुंच रहा है। जिसकी सूचना मिलने के बाद गुना पुलिस ने बीते 2 हफ़्तों में चौथी बड़ी कार्रवाई करते हुए 160 बोरी चावल जब्त किए हैं।

वहीं मौके पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को बुलाकर तस्दीक कराई गई है। पीडीएस चावल का अवैध भंडारण करने वाले आरोपी वीरेंद्र साहू और सुनील साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिले में बीते 2 हफ्तों में राशन की कालाबाजारी और राशन माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जहां जिले के चार थाना क्षेत्रों में राशन की कालाबाजारी करने वालों को पकड़ा गया है। और अलग-अलग थाने में एफआईआर दर्ज की गई हैं।

इस मामले को लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कुम्भराज थाने में 8 लाख के राशन की कालाबाजारी करने वालों को पकड़ लिया गया है। इससे पहले गुना की कैंट पुलिस ने लोडिंग वाहनों को रोककर उनसे भारी मात्रा में पीडीएस का चावल बरामद किया है। अब धरनावदा पुलिस ने एक कार्रवाई को अंजाम दिया है।

एमपी में गरीब परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा योजना संचालित है। लेकिन ऐसे में धन्ना सेठ लोग राशन ले रहे है जिनके पास कार मोटर बाइक और ट्रैक्टर पक्के मकान हैं। इसके बावजूद फर्जी पात्रता पर्ची बनवाकर राशन ले रहे हैं।

जानकारी के अनुसार देश भर में फर्जी गरीब बनकर राशन लेने वाले लोगों में सबसे अधिक मध्य प्रदेश के गुना जिले में पकड़े गए हैं। 2021 में देश में सबसे ज्यादा 14 लाख 24 हजार 115 राशन कार्ड निरस्त किए हैं।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular