Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeभारतमल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा, कौन बनेगा राज्यसभा...

मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा, कौन बनेगा राज्यसभा में LoP?

कांग्रेस मल्लिकार्जुन खड़गे ने करीब डेढ़ साल पहले फरवरी 2021 में राज्यसभा में नेता विपक्ष का पद संभाला था। पार्टी अध्यक्ष चुने जाने के बाद खड़गे को राज्यसभा में विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा देना ही होता। अब खड़गे की जगह नया नेता विपक्ष बनना तय है। इस दौड़ में वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, दिग्विजय सिंह और केसी वेणुगोपाल सहित कई नेता शामिल हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक उन्होंने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जदगीप धनखड़ को अपना इस्तीफा सौंपा है। आपको बता दें कि उन्होंने कल ही अपना नामांकन दर्ज कराया था। इस दौरान कांग्रेस के कई बड़ी नेता उनका समर्थन करने के लिए उपस्थित रहे। ऐसे में उनकी जीत की संभावना काफी प्रबल है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular