मध्य प्रदेश के इंदौर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। निवासी राधेश्याम के बेटे की शादी काफी सालों से नहीं हो रही थी। ऐसे में उनको कई लोगों ने राजस्थान के पुजारी अरुण शर्मा के बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया कि यदि अरुण शर्मा घर में आकर हवन-पूजन कर देंगे तो बेटे की शादी जल्दी हो जाएगी। लेकिन जहां गुस्से में आए व्यक्ति ने एक पुजारी का कान काट दिया। जिसके बाद पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल राधेश्याम शर्मा ने राजस्थान में रहने वाले पंडित अरुण शर्मा के बारे में जानकारी निकाली और उनसे बात की। उन्हें घर पर हवन के लिए बुलाया ताकि अरुण शर्मा तय समय घर पर आकर हवन कर सकें और इससे बेटे की जल्द शादी हो जाए। उन्होंने घर पहुंच कर उसके लिए हवन पूजन किया। जिसके बाद वापस अपने गांव राजस्थान रवाना हो गए। और राधेश्याम भी हवन करवाने के बाद निश्चिंत हो गए कि जल्दी अपने बेटे की शादी हो जाएगी।
वहीं जब काफी समय गुजर जाने के बाद बेटे की शादी के लिए किसी तरह की कोई प्रयास नहीं हुए। तब उन्होंने वापस से राजस्थान में रहने वाले अरुण शर्मा पंडित से बात कर घर पर एक बार फिर हवन पूजन करने की बात कही। जिसके बाद फिर अरुण शर्मा राधेश्याम शर्मा के द्वारा बुलाए जाने पर वापस इंदौर के चंदन नगर थाने पर उनके घर पर पहुंचे। और वहां पर वो वापस से हवन पूजन करने लगे।
लेकिन इसी दौरान राधेश्याम शर्मा ने पंडित अरुण शर्मा पर कई तरह के आरोप लगाए जिसके बाद दोनों में ही विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि राधेश्याम शर्मा ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पंडित अरुण शर्मा का कान काट दिया। इसके बाद पंडित अरुण शर्मा पूरे मामले की शिकायत लेकर चंदन नगर थाने पर पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस को आरोपी राधेश्याम शर्मा के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
इसे लेकर जांच अधिकारी विशाल परिहार ने बताया कि इस पूरे मामले में राजस्थान के रहने वाले पंडित शादी करवाने के लिए हवन पूजन करवाने के लिए आरोपी राधेश्याम शर्मा के वहां पर आए हुए थे। इस दौरान हवन पूजन करवाने के बाद विवाद के बाद पुजारी का कान काट दिया। फिलहाल पूरे मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।