राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुछ ‘सीक्रेट’ नोट्स लीक हो गए हैं। इनकी फोटो गुरुवार को उस समय ली गई, जब वह सोनिया गांधी से मिलने के लिए अपनी कार से जा रहे थे। अब भाजपा यह जानना चाहती है कि ‘एसपी’ कौन है, जिसका नोट में जिक्र किया गया है। यह फोटो मलयाला मनोरमा के चीफ फोटोग्राफर जे सुरेश ने क्लिक की है। बताया जा रहा है कि इस नोट में गहलोत की ओर से सचिन पायलट को लेकर की गई शिकायतों का जिक्र है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने फोटो की स्क्रीनशॉट ट्वीट करके कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘SP कौन है, जिनके बारे में अशोक गहलोत के ‘लीक्ड नोट’ (जानबूझकर दिखाया गया नोट) में बात की गई है? कांग्रेस जोड़ो… भारत तो जुड़ा हुआ है जी।’
नोट में सचिन पायलट पर उठाए गए सवाल?
मनोरमा ने दावा किया कि अशोक गहलोत की सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले नोट में जो प्वाइंट्स बताए गए हैं, उन्हें आसानी से समझा जा सकता है। इनमें जिन प्वाइंट्स का जिक्र किया गया है, उनमें शामिल हैं- अशोक गहलोत के पास 102 विधायकों का समर्थन है, जबकि सचिन पायलट के पक्ष में 18 विधायक ही हैं। साथ ही भाजपा ने विधायकों को 10-15 करोड़ रुपये देकर पार्टी को कमजोर करने की कोशिश की है।
सोनिया से मिलने के बाद अध्यक्षी रेस हुए बाहर
सीएम गहलोत ने गुरुवार को सोनिया गांधी के आवास ’10 जनपथ’ पर उनसे मुलाकात की थी। इसके बाद गहलोत ने कहा कि वह अब अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे और उनके मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के बारे में फैसला कांग्रेस अध्यक्ष करेंगी। गहलोत ने राज्य में पिछले दिनों कांग्रेस विधायक दल की बैठक नहीं हो पाने और संबंधित घटनाक्रम के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया से माफी मांगी और खुद को पार्टी अध्यक्ष पद की दौड़ से अलग कर लिया
गहलोत के बाद पायलट भी सोनिया से मिले
गहलोत की सोनिया से मुलाकात के कुछ घंटे बाद उनके चिर प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी 10 जनपथ पहुंचे। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद पायलट ने कहा कि राजस्थान के घटनाक्रम को लेकर उन्होंने अपनी भावनाओं और फीडबैक से कांग्रेस अध्यक्ष को अवगत करा दिया और उम्मीद जताई कि सोनिया गांधी सकारात्मक निर्णय लेंगी।