Wednesday, October 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedअंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कलेक्टर ने किया शतायु मतदाताओं का सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कलेक्टर ने किया शतायु मतदाताओं का सम्मान

जबलपुर -अंतर्राष्टीय वृद्धजन दिवस पर आज शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के व्हीसी रूम में आयोजित वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह में कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने सौ वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं का सम्मान शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया । शतायु मतदाताओं के इस सम्मान समारोह में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया, जिला निर्वाचन कार्यालय के मतदाता जागरूकता क्लब के समन्वयक प्रमोद श्रीवास्तव तथा सभी निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इलैयाराजा टी ने समारोह में शामिल हुये शतायु मतदाताओं से उनकी कुशलक्षेम जानी तथा उनके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की । उन्होंने इस मौके पर शतायु मतदाताओं से मतदान को लेकर उनके अनुभव भी जाने । वरिष्ठ मतदाताओं सम्मान समारोह का आयोजन प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर आयोजित किया गया । इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार एवं उप आयुक्त अनूप कुमार पांडे तथा मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने व्हीसी के जरिये वरिष्ठ मतदाताओं से बात भी की तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की । जिले में 28 ऐसे मतदाता हैं कि जिनकी आयु सौ वर्ष या इससे अधिक की है । इनमें से स्वास्थ्य के आधार पर चार मतदाताओं को इस समारोह में आमंत्रित किया गया था तथा कलेक्ट्रेट तक उन्हें लाने की विशेष व्यवस्था जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा की गई थी । शेष वरिष्ठ मतदाताओं को जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा आज उनके घर जाकर शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया जायेगा ।
RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular