Thursday, October 16, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशबैतूल जिले में 2 लड़कों का एक अजीब कारनामा घरवालों ने लड़कों...

बैतूल जिले में 2 लड़कों का एक अजीब कारनामा घरवालों ने लड़कों को घूमने से किया मना, साड़ी-ब्लाउज पहन निकल पड़े टूर पर

बैतूल जिले में 2 लड़कों का एक अजीब कारनामा सामने आया है। परिवार वालो ने बाहर घूमने जाने से मना किया तो ये लड़कों साड़ी-ब्लाउज पहन, घूंघट डाल कर घर से भाग गए। यात्रा के दौरान आसपास के लोगों को उन पर शक हुआ। बस में सफर कर रहे लड़कों को यात्रियों ने पकड़कर कर पुलिस के हवाले कर दिया।

बस में पकड़े गए
मध्यप्रदेश के झिरनापुर गांव के रहने वाले विजय बारस्कर (21) और संजय अखाड़े (18) बैतूल में एक बस में महिलाओं के वेश में साड़ी पहनकर यात्रा कर रहे थे। दोनों नर्मदापुरम से बैतूल के पास चिचोली के चंडी दरबार जा रहे थे। बताया जा रहा है कि साड़ी पहने दोनों युवकों ने चेहरे पर घूंघट डाल रखा था। उनकी गतिविधि संदिग्ध नजर आने पर यात्रियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

घूंघट उठा तो सच आया सामने 
पुलिस उन्हें बैतूल बस स्टैंड पर उतारकर थाने ले गई जंहा युवक विजय ने बताया कि उन्हें घूमने का शौक है। मम्मी-पापा घूमने के लिए जाने से मना करते हैं। लड़कों ने बताया कि वो दोनों जानवर चराने गए थे। वहां नदी में नहाए और कोई पहचान न ले इसलिए साड़ी पहनकर चंडी दरबार जाने के लिए बस से निकले। बस में उन्हें पकड़कर घूंघट उठाकर मुंह दिखाने के लिए कहा गया, जिससे उनका भेद खुल गया।

थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश ने बताया कि जानकारी मिली थी की एक बस में 2 लोग संदिग्ध अवस्था में सफर कर रहे हैं। जानकारी के बाद पुलिस ने बस में सफर कर रहे दो युवकों को पकड़ा है। युवक महिलाओं के वेश में साड़ी पहनकर यात्रा कर रहे थे। प्रारंभिक पूछताछ में युवकों ने यही बताया कि उन्हें घर वाले घूमने नहीं जाने देते हैं, इसलिए यह वेश धरा था। ये लोग बस में घूंघट ओढ़ कर बैठे थे। पुलिस ने बताया कि युवकों के परिजनों को बुलाया गया है जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular