Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशप्रज्ञा सिंह ठाकुर ने उठाई मांग , कहा: PFI पर 5 साल...

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने उठाई मांग , कहा: PFI पर 5 साल नहीं पूर्ण बैन लगना चाहिए

देश में केंद्र सरकार द्वारा PFI पर लगे बैन को लेकर भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने PFI और कांग्रेस को बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी आतंकी संगठन का समर्थन कर मनोबल बढ़ाते है। कांग्रेस सबूत दे वो कौन से संगठन जो आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हैं। आगे कहा कि PFI पर 5 साल नहीं पूर्ण बैन लगना चाहिए।

भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि पीएफआई ने हत्या, आतंकवाद औऱ उनके साहित्य मिले है, वो प्रमाण हैं। उज्जैन औ इंदौर तक में पकड़े गए हैं। उनके लिए केरल से लेकर कई राज्यों में सड़कों पर उनके समर्थक उतर आए हैं। PFI पर 5 साल नहीं बल्कि पूर्ण बैन लगना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी आतंकी संगठन का समर्थन कर मनोबल बढ़ाते है। कांग्रेस सबूत दे वो कौन से संगठन जो आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है। देश विरोधी गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। पीएम मोदी ने देश के लिए कठोर कदम उठाया है। उनका हम अभिनंदन करते हैं और बताना चाहते है कि आतंकवाद को बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे।

वहीं PFI पर बैन लगने के बाद भोपाल और उज्जैन समेत कई जिलों में उनके दफ्तरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है। PFI के सहयोगी संगठन के दफ्तर को सील कर दिया गया है। भोपाल में स्थित नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO) को पुलिस ने सील कर दिया है। PFI के साथ बैन किए गए 9 संगठनों में से ये संगठन एक हैउज्जैन के तीन थानों के पुलिस फोर्स ने तोपखाना स्थित सफी सेठ रेसीडेंसी में 3 माह पहले तक संचालित हो रहे PFI के दफ्तर पर तलाशी ली, लेकिन जब पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा, तब दफ्तर को सील कर दिया गया।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular