चालू वर्ष के अंत तक कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों में कोयला अफसरों एवं डॉक्टरों की कुल 1889 पदों पर बहाली होगी। बहाली की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक विनय रंजन ने हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि कोल इंडिया में अफसरों की कमी है। चालू बहाली की प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। इतना ही नहीं नए साल में भी कोल इंडिया ने गेट स्कोर के आधार पर बहाली के लिए इंजीनियरिंग स्नातकों को रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिस जारी कर दिया है। वैकेंसी बाद में जारी होगी। जून 2022 में जारी 1050 अफसरों (मैनेजमेंट ट्रेनी) की वैकेंसी पर 958 का प्रोविजनल चयन सूची कर दी है। वैकेंसी में माइनिंग में 699, सिविल में 160, इलेक्ट्रॉनिक्स व टेलीकॉम में 124 तथा सिस्टम एवं ईडीपी में 67 अफसरों की वैकेंसी थी, लेकिन गेट स्कोर के आधार पर 958 का ही चयन हो सका। दस्तावेज की जांच एवं मेडिकल में यदि सभी सफल रहे तो एक-डेढ़ माह में इन सबको नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। सामान्य कोटि के लिए 444 पद हैं। ईडब्ल्यूएस के लिए 105, एससी 148, एसटी 81 तथा ओबीसी के लिए 272 पद आरक्षित हैं। सामान्य के लिए 295, ईडब्ल्यूएस 70, एससी 98, एसटी 55 तथा ओबीसी के लिए 181 पद हैं।
– 1050 वैकेंसी के मुकाबले गेट स्कोर के आधार पर 958 की प्रोविजनल चयन सूची जारी
– नन टेक्निकल विभागों में 481 अफसरों की बहाली के लिए हो चुकी है परीक्षा, अगले माह परिणाम
इसी प्रकार सिविल में क्रमश 71, 16, 21, 12 एवं 40, इलेक्ट्रानिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशंस में 52, 12, 18, 9 एवं 23। सिस्टम एवं ईडीपी में 26, 7, 11, 5 एवं 18 पद आरक्षित हैं। वहीं नन टेक्निकल विभागों के लिए 481 अफसरों की बहाली के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट हो चुका है। नन टेक्निकल विभागों में गेट स्कोर की जगह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से बहाली होगी। सीबीटी का परिणाम अगले माह जारी होने की संभावना है। एजेंसी के माध्यम से देशभर में 101 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। इसमें सामान्य कोटि के लिए 213, ईडब्ल्यूएस 47, एससी 65, एसटी 34 एवं ओबीसी के लिए 122 सीटें आरक्षित हैं।
450 डॉक्टरों की होगी बहाली
450 डॉक्टरों की बहाली प्रक्रिया भी इसी महीने शुरू हो गई है। डॉक्टरों की बहाली कोल इंडिया नहीं करेगी। रिक्तियों के आधार पर बहाली का अधिकार अनुषंगी कंपनियों को दिया गया है। अपने स्तर से अनुषंगी कंपनियां वैकेंसी जारी कर रही हैं। डॉक्टरों की बहाली भी दिसंबर तक पूरी हो जाएगी।