Friday, October 24, 2025
spot_img
Homeक्राइमसागर में स्कूल बस हुई दुर्घटनाग्रस्त , 1 बच्चे की मौत और...

सागर में स्कूल बस हुई दुर्घटनाग्रस्त , 1 बच्चे की मौत और 4 घायल

मध्य प्रदेश में सागर जिले के राहतगढ़ में एक निजी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि चार घायल बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा है। बच्चों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार स्कूल बस में 40 बच्चे सवार थे। यह हादसा मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के इलाके का बताया जा रहा है। वहीं सागर कलेक्टर दीपल आर्य ने पुष्टि करते हुए बताया कि एक बच्चे की मौत हो गई। और अन्य सभी बच्चे सुरक्षित है।

राहतगढ़ थाने से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे राहतगढ़ में स्कूली बस राहतगढ़- खुरई रोड पर ग्राम चंद्राकर के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस बस में स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल राहतगढ़, सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल राहतगढ़ एवं लक्ष्य पब्लिक स्कूल राहतगढ़ के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि स्कूल बस का ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइव कर रहा था। इसीलिए बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और पलट गई। फिलहाल पुलिस और मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी घायल बच्चों के इलाज के प्रबंध में जुटे हुए हैं।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular