मध्य प्रदेश में PFI के सदस्यों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। NIA ने प्रदेश के इंदौर शहर और भोपाल में अलग-अलग इलाकों में छापेमार कार्रवाई की है। एनआईए ने पीएफआई के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पीएफआई के 3 सदस्यों को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। और 1 सदस्य की भोपाल से गिरफ्तारी की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से तौसीफ अहमद, यूसुफ मौलानी, दानिश गौरी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। तो वहीं अब्दुल रउफ बेलिम को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। अब्दुल रउफ बेलिम भी इंदौर का ही रहने वाला है। लेकिन जिला बदर की कार्रवाई के बाद अब्दुल रउफ भोपाल में रह रहा था। इसके पहले भी हाल ही में एनआईए ने पीएफआई के 4 सदस्यों को प्रदेश के इंदौर और उज्जैन शहर से गिरफ्तार किया था।
राज्यों की पुलिस उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, असम, कर्नाटक, दिल्ली और महाराष्ट्र में तलाशी कर रही है। हिंसक प्रदर्शनों की योजना से जुड़े इनपुट मिलने के बाद छापे मारे गए थे। जानकारी दी है कि सुबह 6 बजे तक 7 राज्यों में 200 ठिकानों पर रेड कर 170 से ज्यादा कैडर्स को हिरासत में ले लिया गया था।
बताया जा रहा है कि पीएफआई सरकारी एजेंसियों, भाजपा और आरएसएस के नेताओं और संगठन को निशाना बनाने की योजना बना रहा था। और नई दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में अपने वरिष्ठ नेताओं को रखे जाने के बाद पीएफआई कार्यकर्ता नाराज हैं।
बता दें कि पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां इन 8 राज्यों में रेड कर रही हैं। असम से 7 पीएफआई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। कर्नाटक में 45 सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। इन्हें स्थानीय तहसीलदार के सामने पेश किया जाएगा और न्यायिक हिरासत की मांग की जाएगी।