संवाददाता दिनेश पवार टुडे इंडिया टाइम छिन्दवाड़ा
छिन्दवाड़ा-जुआरियों का सरगना कहे जाने वाले सावरी बेरियल निवासी अनीश खान का जुआ मोहखेड़ थाना अंतर्गत राजेगांव में बस स्टॉप के समीप एक खाली मकान में चल रहा था । पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली । सूचना मिलते ही मोहखेड़ थाना प्रभारी गोपाल घासले और उनकी पूरी टीम एस आई अनिल उईके,सहायक उपनिरक्षक बलिराम धुर्वे , प्रधान आरक्षक प्रमोद धुर्वे , रवि शंकर सरयाम ,पवन क्षत्रिय, आरक्षक संजीव टेकाम, जी ने मौके पर जाकर जुआरिओ को धर दावोचा अनीस खान के साथ 14 जुआरी को गिरफ्त में लिया गया। उनके पास से 105200 रू की जब्ती के साथ तास के पत्ते का बंडल मिला । मोहखेड़ थाना को बहुत दिनो से सूचना मिल रही थी की उनके थाना क्षेत्र में जुआ चल रहा है काफी मस्कत के बाद मोहखेड़ थाना में चल रहे इस जुआ को पकड़ा गया । सभी जुआरी पर की गई चलानी कार्यवाही।




