Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeऑटोपुरानी साइकिल को इलेक्ट्रिक में बदलने की आसान प्रोसेस, इसमें थोड़ा सा...

पुरानी साइकिल को इलेक्ट्रिक में बदलने की आसान प्रोसेस, इसमें थोड़ा सा खर्च आएगा; 20km की रेंज मिलेगी

भारतीय बाजार में अब इलेक्ट्रिक साइकिल की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसमें कई जानी-मानी कंपनियों के साथ कई स्टार्टअप भी शामिल हो गए हैं। हालांकि, ये कंपनियां इलेक्ट्रिक साइकिल की कॉस्ट को कम करने में अभी कामयाब नहीं हो पाई हैं। यानी एक अच्छी ई-साइकिल जिसकी रेंज करीब 30km तक हो, उसके लिए आपको 30 हजार रुपए के आसपास खर्च करने होते हैं। जबकि बाजार में 40 से 45 हजार रुपए में इलेक्ट्रिक स्कूटर आ जाता है। ऐसे में आपके पास कोई पुरानी साइकिल है तब आप उसे घर पर ही इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कर सकते हैं। इस काम में 10 से 15 हजार का खर्च आएगा। तो चलिए आज आपको इसी के बारे में बताते हैं। इलेक्ट्रिक साइकिल के लिए इन कम्पोनेंट्स की जरूरत होगी
इस काम के लिए आपको एक पुरानी साइकिल की जरूरत होगी। आपके पास साइकिल नहीं है तब पुरानी साइकिल 1000 से 2000 रुपए में खरीद सकते हैं। साइकिल के साथ BLDC मोटर, लिथियम बैटरी, चार्जर, कंट्रोलर और इंस्टालेशन किट की जरूरत होगी। ई-साइकिल में ब्रशलैस मोटर (BLDC Motor) नई टेक्नोलॉडी की मोटर लगाई जाती है, जो 250 वाट से 800 वाट तक मिल जाती है। मोटर 24V और 36V दोनों वोल्टेज रेंज में आती हैं। इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने के लिए 250W / 36V लगाना सही होगा। मोटर की स्पीड 328 RPM तक होती है। वहीं, इसकी कीमत करीब 6500 रुपए होती है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular