आसुस (Asus) ने मार्केट में नया 2-इन-1 लैपटॉप- Asus ExpertBook B3 Detachable लॉन्च किया है। इस लैपटॉप की स्क्रीन अलग हो जाती है, जिससे इसे एक टैब की तरह भी यूज किया जा सकता है। लैपटॉप 8जीबी रैम और 10.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी ने इसे अभी अमेरिका में लॉन्च किया है। स्टार ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाले कंपनी के इस लेटेस्ट लैपटॉप की कीमत 599 डॉलर (करीब 47,700 रुपये) है। आने वाले दिनों में इसकी भारत में भी एंट्री हो सकती है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
लैपटॉप में कंपनी 1920×1200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 10.5 इंच का WUXGA LCD पैनल ऑफर कर रही है। इस टचस्क्रीन डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 320 निट्स का है। यह 16:10 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। लैपटॉप 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के eMMC स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें अड्रीनो 618 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 7c जेन 2 चिपसेट दिया गया है।
कंपनी इस 2-इन-1 लैपटॉप में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दे रही है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्टाइलिश डिजाइन वाला यह लैपटॉप मिलिट्री ग्रेड बिल्ड क्वॉलिटी से लैस है। इसमें कंपनी स्टायलस सपोर्ट भी दे रही है और इसके लिए लैपटॉप में ऊपर राइट साइड में एक डेडिकेटेड स्लॉट भी मौजूद है। लैपटॉप में दी गई बैटरी 38Whr की है। इसे चार्ज करने के लिए कंपनी 45 वॉट का यूएसबी टाइप-C चार्जर भी दे रही है। कॉलिंग के लिए इसमें ड्यूल माइक्रोफोन के साथ इनबिल्ट स्पीकर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।