छिंदवाड़ा-सावरी में प्रागेश्वर धाम गुरुकुल में गायत्री परिवार के सदस्य के द्वारा पिंड दान (तर्पण ) का सामूहिक कार्यक्रम किया गया । परम श्रद्धेय गुरु जी और माता जी के मंदिर में सावरी छेत्र के सभी गायत्री परिवार के सदस्य के द्वारा पितृ पक्ष में सनातन धर्म और हमारी संस्कृति के अनुसार श्राद्ध तर्पण संस्कार हमारे पितरों की आत्मा की शांति के लिय किया गया । प्रतिवर्ष गायत्री परिवार के द्वारा श्राद्ध तर्पण तर्पण का कार्यक्रम पितृ पक्ष में दिव्यांगत्मा की शांति के लिय किया जाता है। जिनमें हमारे बुजर्गो हमारे रिस्तेदारो देश की वीर शहीदों हमारे धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए मरने वाले संतानियो की आत्मा की शांति, हमारे गुरु की आत्मा शांति,के लिए पिंड दान किया जो इस पावन धरा को छोड़ कर देवलोक चले गए है ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार के अध्यक्ष श्री रामदास जी पवार जय राम जी शेरखे नीरज सूर्यवंशी अशोक देशमुख विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मोहखेड़ अध्यक्ष दिनेश पवार एवं समस्त गायत्री परिजन का सहयोग रहा