छिंदवाड़ा-ग्राम पंचायत टेमनी खुर्द के टेमनी कला में निशुल्क स्वास्थ्य नेत्र शिविर का आयोजन श्री नवयुवक रामायण मंडल गारगोटी के माध्यम से लॉयन्श क्लब परासिया चांदामेटा के द्वारा शिविर लगाया गया जिसमे आसपास के मोतियाबिंद के 30 पीड़ित एवम 129स्वास्थ्य सम्बन्धित पीड़ितो का इलाज किया कया । और निशुल्क बीमारी संबंधित गोलियों का वितरण मरीजों किया गया इस पूरे कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था का आयोजन नाटक मंडल टेमनी कला गारगोटी सावरी के द्वारा किया गया । जिसमे गांव के वरिष्ठ नागरिक के साथ साथ युवा भी रहे सम्मलित