Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशकेरल में संघ कार्यलय में तोड़फोड़ जैसी घटना से उज्जैन पुलिस सतर्क,...

केरल में संघ कार्यलय में तोड़फोड़ जैसी घटना से उज्जैन पुलिस सतर्क, 4 गनमैन तैनात

मध्यप्रदेश के उज्जैन में देवास गेट स्थित सरदारपुरा में बने आरएसएस के आराधना भवन पर पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से एक चार के गार्ड की नियुक्ति की है वही मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए है। सुरक्षा को देखते हुए ड्यूटी पर लगे सुरक्षा गार्ड और आरएसएस के पदाधिकारी के द्वारा संतुस्टी होने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है।

एनआईए द्वारा पिछले दिनों शहर से पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव को विराट नगर आगर रोड़ से पकड़ने के बाद इंटेलिजेंस से जिला पुलिस को मिली सूचनाओं के बाद सरदारपुरा स्थित संघ कार्यालय की सुरक्षा में 4 गनमैन के अलावा यहां मेटल डिटेक्टर मशीन भी लगा दी गई है।संघ से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया की हमने सुरक्षा नहीं मांगी है पुलिस को लगा की सुरक्षा देनी चाहिए तो उन्होंर 1 गार्ड 24 घंटे के लिए लगाया है।

विश्वप्रशिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के कॉरिडोर का लोकार्पण करने पीएम नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन आयंगे उनके दौरे से पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने उज्जैन मई बड़ी कार्रवाई करते हुए टेरर फंडिंग की आशंका में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के प्रदेश महासचिव जमील शेख निवासी विराटनगर उज्जैन को टीम ले गई है।

एनआईए की इस दबिश के बाद पूरा पुलिस महकमा सतर्क हो गया है उज्जैन जिले के सभी थानों की आपात बैठक बुला कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गए है। पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की संदिग्ध गतिविधि की आशंका में एनआईए की 10 सदस्यीय टीम बुधवार-गुरुवार तड़के सुबह चार बजे उज्जैन पहुंची थी।

यहां पीएफआई के प्रदेश महासचिव जमील शेख 35 साल के एटलस चौराहा मार्ग व आगर रोड स्थित विराटनगर में घर पर दबिश दी गई।टीम ने दरवाजा खुलवाया और चंद सैकंड में उसे गाड़ी में बैठाकर निकल गई।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular