Sunday, October 19, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशभाव न मिलने से किसान नाराज, लहसुन से भरी बोरियां खदान में...

भाव न मिलने से किसान नाराज, लहसुन से भरी बोरियां खदान में फेंका

मध्यप्रदेश की विधानसभ के आदर्श ग्राम बालागुड़ा में किसान ने लहसुन से भरी ट्रॉली पानी की खदान में डाल दी। यह विधानसभा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा की मल्हारगढ़ विधानसभा का है। यंहा किसान किशोर पाटीदार बालागुड़ा का कहना है कि एक ट्राली लहसुन भरकर मंडी लाये थे।

दो दिन निलामी में लाइन लगने के बाद जब नंबर आया तो 200 रुपये क्विंटल नीलामी लगी, तो लहसुन की फसल मंडी में नहीं बेचते हुए करीब 12 क्विंटल लहसुन खदानों में डाल दिया। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। किसानों का कहना है कि मंडी में लहसुन के उचित दाम नही मिल रहे है, मंडी में नीलामी के लिए दो दिन लाइन में लगने के बाद भी 200 रुपए क्विंटल के भाव मिल रहे है। ऐसे में लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहा है। किसानों का कहना है कि सरकार को कोई ठोस नीति बनाना चाहिए, जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति सुधर सके।

किसान किशोर पाटीदार का कहना है की मन्दसौर मंडी में लहसुन बेचने गए थे तीन दिन बाद नंबर आने पर 2 सो रुपये क्विंटल मिल रहा था। इस भाव से ना तो भाड़ा निकलता है। न ही लगाई गई लगत मिल रही थी। इससे नाराज़ होकर 30 बोरी लहसुन पानी में दाल दी इस साल 10 क्विंटल बीघा की पैदावार हुई है। हर किसान से ऐसा करने को कहा है।दिनेश पाटीदार किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मल्हारगढ़ ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की लहसुन को लेकर किसान हैरान परेशान है। सरकार को ऐसी कोई योजना बनानी चाहिए किसानो के लिए भवान्तर योजना लाई जाए पहले 5 हज़ार रुपये क्विंटल बिकती थी।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular