Tuesday, October 21, 2025
spot_img
Homeभारतशशि थरूर को नहीं मिल रहा अपनों का साथ, नेता बोले- 'इंटरनेशनल...

शशि थरूर को नहीं मिल रहा अपनों का साथ, नेता बोले- ‘इंटरनेशनल आदमी’, नहीं लड़ना चाहिए चुनाव

तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर चुनाव लड़ेंगे या नहीं? फिलहाल, यह साफ नहीं है। लेकिन एक बात साफ है कि उन्हें अपने ही गृहराज्य केरल से ही पूरा समर्थन नहीं मिल रहा है। हालात ऐसे हैं कि नेता उन्हें ‘इंटरनेशनल’ बताकर चुनाव नहीं लड़ने की सलाह दे रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए दो दिनों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी रेस में है। तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर चुनाव लड़ेंगे या नहीं? फिलहाल, यह साफ नहीं है। लेकिन एक बात साफ है कि उन्हें अपने ही गृहराज्य केरल से ही पूरा समर्थन नहीं मिल रहा है। हालात ऐसे हैं कि नेता उन्हें ‘इंटरनेशनल’ बताकर चुनाव नहीं लड़ने की सलाह दे रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए दो दिनों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी रेस में है। लोकसभा में कांग्रेस के चीफ व्हिप के सुरेश ने कहा, ‘शशि थरूर को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। वह एक अंतरराष्ट्रीय व्यक्ति हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यहां आम सहमति से उम्मीदवार चुना जाना चाहिए। हम अभी भी राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए अनुरोध कर रहे हैं।’ एक अन्य सांसद बेनी बेहनान ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता शशि थरूर लड़ेंगे और वह पार्टी आलाकमान के निर्देशों को मानेंगे।’

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि सहमति से उम्मीदवार चुना जाए। हालांकि, हाल ही में हुई थरूर और पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुलाकात के बाद समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। इधर, सीएम गहलोत भी आने वाले समय में चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

बुधवार को ही थरूर ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) कमेटी पहुंकर केंद्रीय चुनाव समिति से मुलाकात की थी। इधर, गहलोत भी दिल्ली में ही थे। उन्होंने सोनिया के साथ लंबी बैठक की। कहा जा रहा है कि वरिष्ठ नेता अध्यक्ष बनने पर भी राजस्थान के मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular