Saturday, October 18, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशएनआईए ने उज्जैन और इंदौर में पीएफआई के ठीकनों पर मारी रेड,...

एनआईए ने उज्जैन और इंदौर में पीएफआई के ठीकनों पर मारी रेड, एमपी का पीएफआई प्रमुख गिरफ्तार

एनआईए ने पीएफआई के ठिकानों पर देशभर में छापेमार कार्रवाई की है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन में भी एनआईए ने रेड की कार्रवाई की है। एनआईए ने पीएफआई के मध्य प्रदेश के स्टेट लीडर्स को हिरासत में लिया है। 4 लीडर्स को उज्जैन और इंदौर से एनआईए ने हिरासत में लिया है

दरअसल पीएफआई के आतंकवादी संगठनों से कनेक्शन को लेकर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने बड़े पैमाने पर छापामार कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार ये टेरर फंडिंग को लेकर रेड की गई है। मध्य प्रदेश के ठिकानों से टेरर फंडिंग का हिसाब किताब और साहित्य भी बरामद किया गया है।

एनआईए ने मध्य प्रदेश के पीएफआई प्रमुख अब्दुल करीम को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा मोहम्मद खालिद छीपा को भी गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार इंदौर से अब तक 2 गिरफ्तारी हुई है। साथ ही तीसरी गिरफ्तारी इंदौर से जावेद नाम के शख्स की और चौथी गिरफ्तारी मोहम्मद जमील उज्जैन से हुई है। कुल 3 गिरफ्तारी इंदौर और 1 उज्जैन से हुई है।

वहीं इससे पहले एनआईए ने 18 सितंबर को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 23 जगहों पर रेड मारी थी। ये छापेमारी भी कराटे प्रशिक्षण केंद्र के नाम पर प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का ट्रेनिंग कैंप चलाए जाने के मामले में की गई थी। उस दौरान निजामाबाद, कुरनूल, गुंटूर और नेल्लोर जिले में रेड की थी।बता दें कि आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए एनआईए और प्रवर्तन निदेशालय ने तमिलनाडु, केरल समेत 12 राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 106 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिन राज्यों में एनआईए ने छापेमारी की है उनमें केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, असम, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार पीएफआई और उससे जुड़े लोगों की ट्रेनिंग गतिविधियों, टेरर फंडिंग और लोगों को संगठन से जोड़ने के खिलाफ ये अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular