बैतूल-नवनिर्वाचित सरपंच हरीश निर्मले ने अपने चुनावी घोषणा में वादा किया था कि सरपंच पद के लिए निर्वाचित होते हैं तो जब तक वह सरपंच रहेंगे तब तक गांव में जन्म लेने वाली प्रत्येक बेटियों के नाम से 2501 रुपए की राशि भेंट करेंगे| इसी घोषणा को उन्होंने अमल में लाकर जन्म लेने वाली बेटियों के परिवार को 2501 रुपए की राशि भेंट की|
किसान परिवार से संबंध रखने वाले युवा एवं शिक्षित सरपंच हरीश निर्मले द्वारा की गई इस पहल को सभी लोगों ने खूब सराहा | ग्राम पंचायत भैंसदेही के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में अब तक 5 कन्याओं को नवनिर्वाचित सरपंच द्वारा यह राशि भेंट कर कर दी जा चुकी है| इसके पूर्व में भी हरीश निर्मले जी द्वारा कई सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता रहा है
