Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeराज्यगहलोत सरकार किसानों को सरसों बीज के मिनी किट फ्री में वितरित...

गहलोत सरकार किसानों को सरसों बीज के मिनी किट फ्री में वितरित करेगी, जानिए किस जिले में कितने किट बांटे जाएंगे

राजस्थान की गहलोत प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत देने जा रही है। राज्य सरकार 7 लाख 37 हजार से अधिक किसानों निशुल्क सरसों बीज के मिनी किट वितरित करेगी। इसके लिए कृषि विभाग ने राष्ट्रीय बीज निगम से 4 लाख 63 हजार, कृषि विकास सहकारी समिति से 2 लाख 29 हजार और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फैडरेशन से करीब 45 हजार बीज किट खरीदे हैं। इन किटों का वितरण अगले 2 सप्ताह में पूरा करने की तैयारी है। राज्य का कृषि विभाग रबी सीजन की फसलों की बुवाई की तैयारियों में जुट गया है। कृषि विभाग रबी सीजन की फसलों की बुवाई की तैयारियों में जुट गया है।

कृषि विभाग ने प्रदेशभर में सरसों के बीज वितरण की तैयारी की

कृषि विभाग ने प्रदेशभर में सरसों के बीज वितरण की तैयारी कर ली है। आपको बता दें इससे पहले भी गहलोत सरकार ने खरीफ फसल के दौरान किसानों को करीब 20 लाख बीज मिनी किट बांटे थे। सरकार अब रबी सीजन की फसलों की बुवाई से पूर्व भी किसानों को मिनी किट बांटेगी। कृषि विभाग ने इसके लिए 3 बीज एजेंसियों को अधिकृत किया है। राष्ट्रीय बीज निगम, कृषि विकास सहकारी समिति लिमिटेड और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फैडरेशन के जरिए ये बीज खरीदे गए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार पिछले साल की तुलना में 3 गुना अधिक बीज किट बांटे जाएंगे। बीज वितरण के लिए जिलेवार लक्ष्य तय कर दिए गए हैं। सरसों के बीज की एक मिनी किट 2 किलो वजन की होगी। इसके जरिए किसान करीब ढाई बीघा खेत में सरसों बीज बो सकेंगे। अगले 2 सप्ताह में प्रदेशभर में बीज वितरण करने का लक्ष्य तय किया गया है।

इन जिलों में बांटे जाएंगे सरसो के बीज 

राजस्थान के कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार  अलवर- 40 हजार, भरतपुर- 42500, धौलपुर- 38700. करौली- 25 हजार, सवाईमाधोपुर- 30 हजार, भीलवाड़ा- 6133, चित्तौड़गढ़- 16750, बीकानेर- 15 हजार, चूरू- 10 हजार,  जैसलमेर- 35 हजार, अजमेर- 15 हजार, दौसा- 15 हजार, जयपुर- 25 हजार, टोंक- 60 हजार, जालौर- 20 हजार, पाली- 40 हजार, सिरोही- 5 हजार, बाड़मेर- 15 हजार, जोधपुर- 27350, बारां- 23500, बूंदी- 32500, कोटा- 30 हजार, झालावाड़- 25 हजार, झुंझुनूं- 20 हजार, नागौर- 15 हजार, सीकर- 35 हजार, हनुमानगढ़- 25 हजार, श्रीगंगानगर- 40 हजार सरसों बीज के किट बांटे जांएगे।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular