Tuesday, October 21, 2025
spot_img
Homeजनसम्पर्क समाचारमुख्यमंत्री श्री चौहान ने बादाम, टिकोमा और गुलमोहर के पौधे लगाए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बादाम, टिकोमा और गुलमोहर के पौधे लगाए

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट पार्क भोपाल में आहान शिक्षा संस्कृति और समाज कल्याण समिति, भोपाल के पदाधिकारियों के साथ बादाम, टिकोमा और गुलमोहर के पौधे लगाए। पौध-रोपण में श्री आलोक चटर्जी, श्री प्रतीक संचेती, सुश्री ममता चंद्रशेखर और श्री बलवीर सिंह राजपूत शामिल थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ दो नन्हीं बच्चियों सानवी और श्रेया बघेल ने भी पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान को डा. ममता ने “स्वदेश” पुस्तक भेंट की। पौध-रोपण में मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक बालाघाट श्री गौरीशंकर बिसेन भी शामिल हुए।

पौधों का महत्व

आज लगाए गए गुलमोहर की सुव्यवस्थित पत्तियों के बीच बड़े-बड़े गुच्छों में खिले फूल इस वृक्ष को अलग ही आकर्षण प्रदान करते हैं। यह वृक्ष औषधीय गुणों से भी समृद्ध है। टिकोमा को चमकीले पीले फूलों के लिए जाना जाता है। फूलों के गुच्छे सुगंधित होते हैं। बादाम एक मेवा है जो तकनीकी दृष्टि से बादाम के पेड़ के फल का बीज है। बादाम के पेड़ में गुलाबी और श्वेत रंग के सुंगधित फूल लगते हैं।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular