Friday, October 24, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशमध्य प्रदेश में थैंक गॉड मूवी पर बवाल, विश्वास सारंग ने जताई...

मध्य प्रदेश में थैंक गॉड मूवी पर बवाल, विश्वास सारंग ने जताई आपत्ति, बैन करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म थैंक गाॅड रिलीज से पहले ही विवादों से घिर गई है। फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में फिल्म को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। जिसके बाद शिवराज कैबिनेट के मंत्री विश्वास सारंग ने इसे लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा है।

दरअसल मंगलवार को राजधानी भोपाल में हिंदू संगठन और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने इसे लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। और लोगों ने फिल्म के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने हाथों में फिल्म के ‘बायकॉट’ के पोस्टर लेकर विरोध जताया। कायस्थ समाज ने इस फिल्म के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर भी आंदोलन करने की चेतावनी दी है। फिलहाल यह फिल्म 24 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

वहीं अनुराग ठाकुर को संबोधित पत्र में विश्वास सारंग ने लिखा है कि अजय देवगन ने थैंक गॉड फिल्म में कायस्थ समाज के अराध्य देव भगवान चित्रगुप्त जी के ऊपर अर्धनग्न स्त्रियों के साथ अभद्र टिप्पणी की है। जिसे ट्रेलर में देखा जा सकता है। उन्होंने लिखा है कि फिल्म न केवल कायस्थ समाज बल्की पूरे हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। अतः आपसे अनुरोध है कि इस फिल्म का प्रसारण बैन कर हिंदू समाज की भावनाओं को आहत होने से बचाने का कष्ट करें।बता दें कि इससे पूर्व उत्तर प्रदेश में फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर्स के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। इस मामले में याचिकाकर्ता का बयान फिल्म की रिलीज के लगभग 24 दिन बाद 18 नवंबर को रिकाॅर्ड किया जाएगा। इस याचिका में लिखा है कि अजय देवगन चित्रगुप्त के रोल में सूट पहने दिखाई दे रहे हैं। साथ ही वे एक सीन में वे आपत्तिजनक भाषा में जोक भी मार रहे हैं। भगवान को इस तरह दिखाया जाना अप्रिय स्थिति पैदा कर सकता है। यह धार्मिक भावनाओं को आहत करता है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular