Wednesday, October 22, 2025
spot_img
Homeमध्यप्रदेशकांग्रेस नेता केके मिश्रा ने 'ब्राह्मणों' को दी गाली: बीजेपी ने कमलनाथ...

कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ‘ब्राह्मणों’ को दी गाली: बीजेपी ने कमलनाथ से मुलाकात कर की कार्रवाई की मांग

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा का एक वीडियो सामने आने के बाद से विवादों में है। दरअसल, इस वीडियो में वह ब्राह्मण समाज को गालियां देते नजर आए। मिश्रा ने कहा था- ब्राह्मण भी तो… (गाली देते हुए) हैं, उसकी चमचागीरी करते हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता केके मिश्रा पर हमलावर हो गए हैं। इस बीच भोपाल के बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने इस मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुकालात की। बाहर निकल कर जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि कमलनाथ से हमने के के मिश्रा पर कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। सुमित पचौरी ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होगी तो ब्राह्मण समाज राहुल गांधी की मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करेगा। हम राहुल गांधी को प्रदेश में घुसने नहीं देंगे।

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो सोमवार का है। जब आदिवासी छात्रों से दुर्व्यवहार करने पर मुख्यमंत्री ने झाबुआ एसपी को हटाते हुए सस्पेंड कर दिया था। इसी मामले में जब किसी ने केके मिश्रा से कहा कि ब्राह्मणों के साथ झाबुआ में अन्याय हुआ है। इसपर उन्होंने जवाब दिया कि ब्राह्मण भी तो @#$%& (गंदी गाली) हैं, उसकी (भाजपा) चमचागीरी करते हैं।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular