Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeगैजेट्सSamsung के 5G फोन पर चौंका देने वाला ऑफर, फिर नहीं मिला...

Samsung के 5G फोन पर चौंका देने वाला ऑफर, फिर नहीं मिला इतना तगड़ा डिस्काउंट

सैमसंग गैलेक्सी S22 पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन की किकस्टार्टर डील में इस फोन को आप 15 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। फोन को एक्सचेंज में लेने पर आपको 14,250 रुपये का फायदा होगा।

अमेजन इंडिया (Amazon) की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival Sale) 23 सितंबर से शुरू होने वाली है। सेल से पहले कंपनी यूजर्स को कुछ जबर्दस्त KickStarter Deals ऑफर कर रही है। इस डील में आप अपने पसंदीदा स्मार्टफोन्स को बंपर छूट के साथ खरीद सकते हैं। सैमसंग का प्रीमियम फोन Galaxy S22 5G भी इसमें जबर्दस्त डिस्काउंट और ऑफर के साथ उपलब्ध है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन पर अभी 67,999 रुपये है। किकस्टार्टर डील में आप इसे 52,999 रुपये में खरीद सकते

ऑफर में कंपनी सभी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर 10 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा, अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 5 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। इन दोनों ऑफर के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 15 हजार रुपये का हो जाता है। SBI कार्ड होल्डर्स को फोन की खरीद पर 10 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। खास बात है कि फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 14,250 रुपये तक का फायदा हो सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी S22 के फीचर और स्पेसिफिक्शन
फोन में कंपनी 6.1 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। कंपनी का यह फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट दे रही है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे लगे हैं। इनमें 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का वाइड ड्यूल पिक्सल कैमरा और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3700mAh की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular