Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeऑटोमहंगा हो गया इस SUV को खरीदना, कंपनी ने कीमत में इतना...

महंगा हो गया इस SUV को खरीदना, कंपनी ने कीमत में इतना किया इजाफा

इस गाड़ी में लेवल 2 ADAS के अलावा अडप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉर्वर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर प्रीवेंशन और स्पीड असिस्ट जैसे फीचर भी दिए गए है।

एमजी मोटर इंडिया ने भारत में अपनी मीड साइज एसयूवी एस्टर की कीमत 10,000 बढ़ा दी है। कीमत बढ़ने के बाद अब इसके Style EX 1.5 MT वेरिएंट की कीमत 10.32 लाख (एक्स-शोरूम) है। वहीं टॉप-एंड 1.3 टर्बो एटी एस रेड कलर वेरिएंट की कीमत अब 18.23 लाख रुपये होगी। इस एसयूवी को पांच ट्रिम्स स्टाइल, सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेवी में पेश किया गया था।

एस्टर एमजी ग्लोबल प्लेटफॉर्म जेडएस पर बेस्ड है और दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है जिसमें ब्रिट डायनेमिक 220 टर्बो पेट्रोल इंजन जिसमें सिक्स-स्पीड एटी (ऑटोमैटिक) 140ps की पॉवर जनरेट करता है वहीं इसका वीटीआई टेक पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 110ps की पॉवर जनरेट करता है।

एस्टर में JioSaavn एप को म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीम के लिए कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम में इंस्टॉल किया गया है। इसके अलावा इसमें i-Smart नेक्स्ट जेन 10.1 इंच डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी, जो ऑनर के मोबाइल से कनेक्ट रहेगी। एस्टर में लेवल 2 ADAS के अलावा अडप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉर्वर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर प्रीवेंशन और स्पीड असिस्ट जैसे फीचर मिलेंगे।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular