राजधानी भोपाल के रोहित नगर स्थित एक निजी स्कूल सागर की मनमानी सामने आई है। जहां स्कूल प्रबंधन ने एक म्यूजिक टीचर को जातिसूचक अपशब्द कहकर बिना नोटिस दिए ही स्कूल ने निकाल दिया। पीड़त टीचर की शिकायत पर स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस थमाया है और दस दिन के अंदर जबाव मांगा है। साथ ही इसके म्यूजिक टीचर ने अजाक और शाहपुरा पुलिस थाने में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल भोपाल के रोहित नगर स्थित सागर पब्लिक स्कूल प्रबंधक की मनमानी सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि पुराने टीचर्स को ग्रेच्यूटी न देना पड़े इसलिए बारी-बारी से टीचर्स को प्रताड़ित किया जा रहा है। कुछ शिक्षकों ने बताया कि उनको बिना वेतन, भत्ते और कोरोना काल में वेतन काटकर स्कूल से निकाला जा रहा है। और बिना कारण बातए या नोटिस दिए एक दिन में ही पुराने टीचर्स को हटा दिया जा रहा है।
बता दें कि स्कूल की म्यूजिक टीचर ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह रोहित नगर स्थित सागर पब्लिक स्कूल में लगभग 8 साल से पदस्थ थीं। लेकिन बिना वेतन दिए और अपमानित कर उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन पुराने टीचर्स को हटाने के लिए प्रताड़ित कर रहा है। साथ ही उनकी सैलरी रोक दी जा रही है।उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने जातिसूचक अपशब्द कहकर हटा दिया, जबकि मैं यहां 8 साल से पदस्थ थीं। जिसके बाद पीड़ित म्यूजिक टीचर ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अजाक, शाहपुरा पुलिस थाने और स्कूल शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं शिक्षा विभाग ने प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस थमाया है। और 10 दिन के अंदर जवाब मांगा है।