होंडा डब्ल्यूआरवी के पेट्रोल एसवीएमटी वेरिएंट की कीमत 910900 रुपए, वीएक्स एमटी की कीमत 989107 रुपए है। वहीं इसके डीजल एसवीएमटी वेरिएंट की कीमत 1126500 रुपए, और वीएक्स एमटी की कीमत 1231100 रुपए है।
भारत में होंडा अपनी दो गाड़ियों को बंद करने का ऐलान कर चुकी है। कंपनी ने पहले ही सीआर-वी, बीआर-वी और मोबिलिओ जैसे मॉडल को बंद कर दिया है। अब कंपनी की जैज और डब्ल्यूआर-वी अगले साल से बंद होने वाली है। बीते अगस्त महीने में डब्ल्यूआर-वी की बिक्री 415 गाड़ियों की ही हुई। यह जुलाई में बिकी 527 गाड़ियों के मुकाबले में 38 फीसदी गिरावट है। वहीं होंडा जैज की अगस्त महीने में 448 गाड़ियों की बिक्री हुई।
दोनों गाड़ियों की कीमत
होंडा डब्ल्यूआरवी के पेट्रोल एसवीएमटी वेरिएंट की कीमत 910900 रुपए, वीएक्स एमटी की कीमत 989107 रुपए है। वहीं इसके डीजल एसवीएमटी वेरिएंट की कीमत 1126500 रुपए, और वीएक्स एमटी की कीमत 1231100 रुपए है। सभी कीमत एक्स शोरूम है। वहीं होंडा जैज की कीमत 8.01 लाख से शुरू होती है। इसका सबसे कम कीमत वाला मॉडल Honda Jazz V है और सबसे ज्यादा कीमत वाला मॉडल Honda Jazz ZX CVT है जिसकी कीमत 10.32 लाख रुपए है।
नई एसयूवी करेगी लॉन्च
इन गाड़ियों को बंद करने के साथ कंपनी का प्लान अगले साल नई गाड़ी को लॉन्च करने पर भी है। होंडा के लिए इंडिया काफी बड़ा बाजार है। ऐसे में कंपनी ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए फिर से एसयूवी सेगमेंट में कदम रखने का फैसला किया है। होंडा भारत में अगले साल अपना एसयूवी मॉडल लाने की योजना पर काम कर रही है।