मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के एक बयान को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। कमलनाथ ने पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को लेकर एक बयान दिया। जिसके बाद प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को भी आड़े हाथों लिया है।
दरअसल रविवार को भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि किसी के कांग्रेस छोड़कर जाने से पार्टी खत्म नहीं हो जाएगी। कोई जाना चाहता है तो हम उसे रोकेंगे नहीं। और जो लोग भाजपा में भविष्य देखकर जाना चाहते हैं तो जाएं। मैं उन्हें अपनी कार दूंगा से उन्हें वहां तक लेकर जाऊंगा।
वहीं इस बयान को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी और कमलनाथ को निशाने पर ले लिया। उन्होंने कहा कि एक जोड़ों पर निकले हुए हैं और ये यहां तोड़ो पर। यह घर तक गाड़ी से छोड़ने आ रहे हैं और वह पदयात्रा पर हैं। पहले चलो-चलो करके सरकार गिर गई और अब भागो-भागो कर के संगठन को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।
इसी कड़ी में हेमंत कटारे के के ट्वीट पर बयान देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हेमंत कटारे का बयान बताता है कि कांग्रेस ओबीसी विरोधी है। हेमंत कटारे ने ट्वीट किया था कि मेरा आग्रह है के मेरे स्थान पर OBC के वरिष्ठ नेता राम बघेल को प्रदेश प्रतिनिधि के तौर पर अवसर दिया जाए। निश्चित तौर पर पर कांग्रेस पार्टी को इस सुझाव से पूरे संभाग में लाभ मिलेगा।
कूनो नेशनल पार्क में चीते छोड़े जाने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीतों की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की थी लेकिन सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें उनके कैमरे के लेंस के कैप लगे दिखाए गए हैं। पीएम मोदी की तस्वीर से छेड़छाड़ कर पोस्ट किया गया था। जिसके जवाब में मिश्रा ने कहा कि पीएम मोदी के फोटो के साथ जिस तरीके से छेड़छाड़ की है, साइबर विभाग इस मामले की जांच करेगा। और जांच में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।