Saturday, October 18, 2025
spot_img
Homeकारोबाररामदेव की कंपनी देगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय, स्टॉक ने दिया 39000%...

रामदेव की कंपनी देगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय, स्टॉक ने दिया 39000% का रिटर्न

बीते दिनों बाबा रामदेव समर्थित कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की घोषणा की थी। इसकी रिकॉर्ड तिथि 26 सितंबर 2022 तय की गई है।

बाबा रामदेव की एकमात्र लिस्टेड कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड अगले सप्ताह निवेशकों को डिविडेंड यानी अपने मुनाफे का हिस्सा बांटने वाली है। बीते दिनों कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की घोषणा की थी। इसकी रिकॉर्ड तिथि 26 सितंबर 2022 तय की गई है। वहीं, एक्स-डिविडेंट डेट 23 सितंबर का होगा। आपको बता दें कि 24 और 25 सितंबर को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बाजार बंद रहेंगे।

50 हजार करोड़ मार्केट कैप: हाल ही में पतंजलि फूड्स के स्टॉक ने 52 वीक का हाई लेवल टच किया है। इस वजह से कंपनी का मार्केट कैपिटल 50,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर चुका है। स्टॉक का 52 वीक का हाई 1,415 रुपये है। हालांकि, स्टॉक में अब मुनाफावसूली भी देखी जा रही है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बाबा रामदेव समर्थित यह स्टॉक बीएसई पर ₹1,338.45 पर बंद हुआ।

स्टॉक का परफॉर्मेंस: पिछले तीन साल में रामदेव की कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 3.54 रुपये के स्तर से बढ़कर 1393 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गया है। इस छोटी अवधि में निवेशकों को 39,250 प्रतिशत तक रिटर्न मिला है।

पतंजलि समूह की ये योजना: पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव के मुताबिक समूह का कारोबार अगले पांच से सात साल में ढाई गुना बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है। समूह की चार कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) भी लाए जाएंगे। रामदेव का दावा है कि उनका समूह आगामी वर्षों में पांच लाख लोगों को रोजगार देगा। पतंजलि समूह का मौजूदा कारोबार करीब 40,000 करोड़ रुपये है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular