Saturday, October 18, 2025
spot_img
HomeकारोबारIPO को मिला शानदार रिस्पाॅन्स: ₹235 प्रीमियम पर पहुंचा भाव, एक्सपर्ट को...

IPO को मिला शानदार रिस्पाॅन्स: ₹235 प्रीमियम पर पहुंचा भाव, एक्सपर्ट को बंपर लिस्टिंग की उम्मीद

शेयर बाजार में कमजोरी के बावजूद इस पब्लिक इश्यू को 74.70 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि इसके रिटेल हिस्से को 17.63 गुना सब्सक्राइब किया गया।

Harsha Engineers IPO: हर्षा इंजीनियर्स के आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस से पता चलता है कि इस इश्यू को निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली है। शेयर बाजार में कमजोरी के बावजूद इस पब्लिक इश्यू को 74.70 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि इसके रिटेल हिस्से को 17.63 गुना सब्सक्राइब किया गया। एनआईआई कैटेगरी में आईपीओ को 71.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है जबकि क्यूआईबी हिस्से को 178.26 गुना सब्सक्राइब किया गया। इस बीच, निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया के बाद हर्षा इंजीनियर्स के शेयरों पर ग्रे मार्केट (GMP) में भी तेजी आई है। बाजार के जानकारों के मुताबिक, हर्षा इंजीनियर्स के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹235 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।
हर्षा इंजीनियर्स का आईपीओ जीएमपी 
बाजार जानकारों ने कहा कि हर्षा इंजीनियर्स का आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) आज ₹235 है, जो इसके शुक्रवार जीएमपी ₹ 230 से ₹5 अधिक है। उन्होंने कहा कि हर्षा इंजीनियर्स के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खुलने के बाद से लगातार बढ़ रहा है। पिछले चार दिनों में हर्षा इंजीनियर्स का आईपीओ जीएमपी लगभग ₹200 से बढ़कर ₹235 हो गया है।
जीएमपी का क्या मतलब है?
बाजार एक्सपर्ट ने कहा कि हर्षा इंजीनियर्स का आईपीओ जीएमपी आज ₹235 है। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट उम्मीद कर रहा है कि इश्यू को लगभग ₹565 (₹330 + ₹235) पर लिस्ट होगा, जो अपने प्राइस बैंड 314 रुपये से ₹330 प्रति इक्विटी शेयर से लगभग 70 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि ग्रे मार्केट संकेत दे रहा है कि इश्यू अपनी लिस्टिंग डेट पर लगभग 70 प्रतिशत प्रीमियम पर सूचीबद्ध हो सकता है। बता दें कि इसकी लिस्टिंग तारीख 26 सितंबर 2022 है।

हर्षा इंजीनियर्स आईपीओ डिटेल्स
हर्षा इंजीनियर्स के आईपीओ आवंटन की संभावित तिथि 21 सितंबर 2022 है। सार्वजनिक निर्गम को एनएसई और बीएसई दोनों पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है और शेयर लिस्टिंग की संभावित तिथि 26 सितंबर 2022 है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular