Saturday, October 18, 2025
spot_img
Homeगैजेट्सशाओमी 12T और शाओमी 12T प्रो की कीमत लीक, 200MP कैमरा के...

शाओमी 12T और शाओमी 12T प्रो की कीमत लीक, 200MP कैमरा के साथ मिलेगी 120W फास्ट चार्जिंग

चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro अगले महीने लॉन्च कर सकती है। इन दोनों डिवाइसेज की कीमत और कैमरा-बैटरी से जुड़े स्पेसिफिकेशंस पहले ही सामने आ गए हैं।

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी 200MP कैमरा वाला अपना पहला फोन भारत में अगले महीने लॉन्च कर सकती है। बीते दिनों सामने आया है कि Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro को अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा और अब इन डिवाइसेज की कीमत और स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हुए हैं। नए डिवाइस में कंपनी फ्लैगशिप लेवल फीचर्स देने वाली है।

शाओमी 12T और शाओमी 12T प्रो दोनों में ही 6.67 इंच के AMOLED डिस्प्ले (1220×2712 पिक्सल्स) रेजॉल्यूशन के साथ मिलेंगे। इन डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलेगी। इन स्मार्टफोन्स में 5,000mAh बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 120W तक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। भारत में ये फोन रेडमी पैड टैबलेट के साथ लॉन्च हो सकते हैं।

ऐसे होंगे शाओमी 12T प्रो के स्पेसिफिकेशंस
प्रो मॉडल में कंपनी 200MP कैमरा का सपोर्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ देगी। साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 फ्लैगशिप चिपसेट मिल सकता है। यह डिवाइस 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।

ऐसे होंगे शाओमी 12T के स्पेसिफिकेशंस
वनीला शाओमी 12T में 108MP का मेन कैमरा सेंसर मिलेगा। हालांकि, बाकी सेंसर्स प्रो वर्जन की तरह ही होंगे और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा के साथ 32MP सेल्फी कैमरा को इसका हिस्सा बनाया जाएगा। इस डिवाइस में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100 अल्ट्रा प्रोसेसर मिलेगा।

इतनी हो सकती है नए डिवाइसेज की कीमत
शाओमी 12T प्रो की कीमत 850 यूरो सामने आई है, जो करीब 67,500 रुपये के बराबर है। वहीं, स्टैंडर्ड शाओमी 12T की कीमत 650 यूरो (करीब 52,000 रुपये) हो सकती है। भारत में दोनों ही डिवाइसेज को यूरोप के मुकाबले कम कीमत पर उतारा जा सकता है।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular