Sunday, October 26, 2025
spot_img
Homeराज्यमय्यत से कर रहे थे वापसी, उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाइवे पर सड़क हादसे में...

मय्यत से कर रहे थे वापसी, उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाइवे पर सड़क हादसे में 4 की मौत, 7 घायल

राजस्थान के उदयपुर से चित्तौड़गढ़ हाइवे पर शुक्रवार रात को दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में सात लोग घायल हुए हैं। मंगलवाड़ के नजदीक ट्रक और क्रूजर (जीप) की भिड़ंत हो गई।

उदयपुर से चित्तौड़गढ़ हाइवे पर शुक्रवार रात को दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में सात लोग घायल हुए हैं। मंगलवाड़ के नजदीक ट्रक और क्रूजर (जीप) की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रूजर जीप के परखच्चे उड़ गए। उस वक्त इसमें सवार सभी लोग नींद में थे। दुख की बात यह है कि परिवार की दो पीढ़ियां खत्म हो गई।सूत्रों के मुताबिक हादसे में मरने वाले व घायल सभी लोग इंदौर के रहने वाले हैं। यह परिवार उदयपुर में मल्लातलाई स्थित अपने परिवार की किसी की मौत होने पर मय्यत में शामिल होने आए थे। मरने वालों में मृतकों में शकीला 45 , उसका बेटा जाहिद 32 और शाहिद 25 व भतीजा सोहेल 30 शामिल है। बताया जा रहा है कि शकीला का पीहर उदयपुर में है। 3 दिन पहले उसकी मां सुगरा बाई का इंतकाल हो गया था। वह अपने परिवार के साथ उदयपुर आई थी। पूरा परिवार इंदौर लौट रहा था। सभी घायलों को उदयपुर के महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। मृतकों के शव भी यहां मोर्चरी में रखवाए गए हैं। पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। घायलों में से तीन की हालत नाजुक बताई गई है।

अस्पताल में लगी रिश्तेदारों की भीड़
सुबह से ही अस्पताल में मरने वालों व घायलों के रिश्तेदारों की भीड़ लगी है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इंदौर से लेकर उदयपुर तक रिश्तेदारों में गमी का माहौल है। बाकी रिश्तेदार भी इंदौर से उदयपुर के लिए रवाना हो गए। मोर्चरी के बाहर भी मिलने जुलने वाले जमा हो गए हैं। कुछ ही देर में पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

गलत साइड में आ रहा था ट्रक
मौका-ए-वारदात से मिली जानकारी के अनुसार रात के समय पेट्रोल पंप से निकल रहे एक ट्रक से जीप टकरा गई। ट्रक रॉन्ग साइड था और जीप की रफ्तार भी तेज थी। रात के समय अचानक ट्रक दिखाई नहीं दिया या ड्राइवर को झपकी लग गई थी। हादसे के वक्त सवार सभी लोग नींद में थे। घायलों को सरकारी व निजी वाहन के जरिये अस्पताल भेजा गया। जीप के परखच्चे उड़ गए। हाइवे जाम हो गया। पुलिस क्रेन से वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल करवाया गया।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular