गत 28 जून को खांजीपीर किशनपोल निवासी मोहम्मद रियाज अत्तारी व गौस मोहम्मद ने मालदास स्ट्रीट भूतमहल के पास टेलर कन्हैयालाल तेली की गला रेत कर जघन्य हत्या कर दी थी।
राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल तेली की जघन्य हत्या के दोनों कट्टरपंथी मोहम्मद रियाज अत्तारी व गौस मोहम्मद को शनिवार अल सुबह एनआईए कन्हैयालाल की दुकान पर लाई। यहां घटना स्थल की तस्दीक करवाई गई। इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की गई। एनआईए टीम ने उदयपुर अन्य जरूरी जगहों पर भी तस्दीक करवाई है।
संकरी गली होने के कारण पुलिस की जीप और इनोवा गाड़ी का इस्तेमाल किया गया। दोनों गाड़ियों को कन्हैयालाल की दुकान तक ले जाया गया। बिना रुके ही पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि एनआईए ने उस जगह की भी तस्दीक करवा ली है, जहां उन्होंने बैठकर वीडियो बनाकर वायरल किया था।
सूत्रों के मुताबिक एनआईए की टीम शुक्रवार देर शाम को आरोपियों को अजमेर से उदयपुर लेकर आई थी। सुरक्षा के लिहाज से इस कार्रवाई को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है। दोनों आरोपियों को भूपालपुरा थाने में रखा गया और थाने के चारों ओर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। एनआईए के किसी भी अिधकारी ने इस मामले में कोई अधिकृत बयान नहीं दिया है।
बता दें कि गत 28 जून को खांजीपीर किशनपोल निवासी मोहम्मद रियाज अत्तारी व गौस मोहम्मद ने मालदास स्ट्रीट भूतमहल के पास टेलर कन्हैयालाल तेली की गला रेत कर जघन्य हत्या कर दी थी। इसके बाद वीडियो बनाकर प्रधानमंत्री मोदी को भी चेतावनी दी थी। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी का समर्थन करने और नुपूर शर्मा का स्टेटस लगाए जाने को लेकर कन्हैयालाल को पहले धमकियां दी गई थी और बाद में उसकी हत्या कर दी गई।




