Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeगैजेट्सTwitter Edit Button का इंतजार खत्म; इस दिन रोलआउट करेगी कंपनी

Twitter Edit Button का इंतजार खत्म; इस दिन रोलआउट करेगी कंपनी

अगर आप भी ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। Twitter Edit Button रोलआउट होने वाला है। प्लेटफॉर्मर के केसी न्यूटन के अनुसार, ट्विटर 21 सितंबर से एडिट ट्वीट बटन को रोल आउट करेगी।

अगर आप भी ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। Twitter Edit Button रोलआउट होने वाला है। प्लेटफॉर्मर के केसी न्यूटन के अनुसार, ट्विटर 21 सितंबर से एडिट ट्वीट बटन को रोल आउट करने की तैयारी कर रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने सितंबर में पहले घोषणा की थी कि उसने इस नए फीचर की इंटरनल टेस्टिंग शुरू कर दी है। प्लेटफॉर्म ने आने वाले हफ्तों में Twitter Blue ग्राहकों के लिए धीरे-धीरे एडिट ट्वीट बटन जारी करने की अपना प्लान भी शेयर किया था। ट्विटर ब्लू एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है, जो अपने सदस्यों को एड-फ्री आर्टिकल्स जैसी प्रीमियम सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करती है। यह सर्विस वर्तमान में केवल ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड और अमेरिका में उपलब्ध है।
पब्लिक टेस्टिंग के लिए आ रहा फीचर
न्यूटन ने लीक हुए इंटरनेल डॉक्यूमेंट का हवाला देते हुए अपने ट्वीट में कहा, ट्विटर 21 सितंबर से edit tweet button की पब्लिक टेस्टिंग शुरू कर सकता है। उनका दावा है कि यह सुविधा अभी ट्विटर ब्लू के बाहर उपलब्ध नहीं होगी। न्यूटन का सुझाव है कि शुरुआती रोलआउट न्यूजीलैंड में ट्विटर ब्लू ग्राहकों के लिए होगा। एक और हालिया रिपोर्ट में भी यही दावा किया गया है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में इसे जारी करने से पहले ट्विटर कथित तौर पर इस सुविधा के साथ यूजर बिहेवियर का भी निरीक्षण करेगा।

ऐसे काम करेगा edit tweet feature
एडिट ट्वीट फीचर यूजर्स को ट्वीट पब्लिश्ड होने के 30 मिनट के अंदर ट्वीट में बदलाव करने की अनुमति देगा। कहा जा रहा है कि इस अवधि के दौरान यूजर केवल पांच बार ट्वीट एडिट कर सकेंगे। हालांकि, ट्विटर ने कथित तौर पर एडिट लिमिट को अंतिम रूप नहीं दिया होगा और भविष्य में इसे बदल सकता है। इसके अलावा, उपयोगकर्ता टाइपो में संशोधन करने, मीडिया फ़ाइलों को अपलोड करने और टैग जोड़ने में सक्षम होंगे। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि यह एडिट फीचर राजनीतिक गलत सूचना या क्रिप्टो स्कैम के प्रसार को प्रोत्साहित कर सकता है। ऐसा होने से रोकने के लिए, ट्विटर ने पहले घोषणा की थी कि एडिटेड ट्वीट्स को एक आइकन, एक टाइमस्टैम्प और एक लेबल के साथ चिह्नित किया जाएगा। यूजर ओरिजनल पोस्ट सहित किसी ट्वीट की पूरी एडिट हिस्ट्री भी देख सकेंगे।

RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular