Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeगैजेट्सTecno ला रहा सस्ता-सुंदर फोन, 7 हजार से कम में 6.56 इंच...

Tecno ला रहा सस्ता-सुंदर फोन, 7 हजार से कम में 6.56 इंच डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी

Tecno भारतीय बाजार में पॉप सीरीज के तहत एक नया ‘Tecno Pop 6 Pro’ स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अपकमिंग Tecno Pop 6 Pro एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा। जानिए कीमत और फीचर्स की डिटेल

हाल ही में टेक्नो ने अपने मल्टी-कलर चेंजिंग बैक पैनल वाला फोन TECNO Camon 19 Pro Mondrian भारत में लॉन्च किया और अब कंपनी एक सस्ता फोन बाजार में ला रही है। Tecno भारतीय बाजार में पॉप सीरीज के तहत एक नया ‘Tecno Pop 6 Pro’ स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अपकमिंग Tecno Pop 6 Pro एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा और भारत में इसे एक्सक्लूसिवली Amazon पर बेचा जाएगा। टेक्नो इंडिया ने अपकमिंग टेक्नो पॉप सीरीज हैंडसेट को सोशल मीडिया पर टीज करना शुरू कर दिया है। कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीजर से डिवाइस के डिजाइन और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। साथ ही अमेजन पर फोन की डेडिकेटेड माइक्रो साइट भी लाइव हो गई है।

7 हजार से कम होगी कीमत
लॉन्च से पहले, 91मोबाइल्स हिंदी ने अपनी रिपोर्ट में टेक्नो पॉप 6 प्रो की कीमत का खुलासा कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, Tecno Pop 6 Pro स्मार्टफोन 23 से 28 सितंबर के बीच लॉन्च होगा और इसकी कीमत देश में लगभग 6499 रुपये होगी। हालांकि, ये फोन का ऑफर प्राइस भी हो सकता है।
ये भी कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन की बिक्री अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान शुरू होगी। आइए एक नजर डालते हैं टेक्नो पॉप 6 प्रो के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स पर।
Tecno Pop 6 Pro में क्या होगा खास
लॉन्च माइक्रो-साइट से पता चलता है कि टेक्नो पॉप 6 प्रो में एचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.56-इंच का डिस्प्ले पैनल, 120Hz टच सैंपलिंग रेट और एक वॉटरड्रॉप नॉच होगा। यह एक एलसीडी डिस्प्ले होने की उम्मीद है। अपकमिंग टेक्नो स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी यूनिट से लैस होगा। कंपनी का दावा है कि फोन में 42 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा।
अमेजन माइक्रो-साइट यह भी कंफर्म करता है कि टेक्नो पॉप 6 प्रो पीसफुल ब्लू और पोलर ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। अपकिंग पॉप सीरीज स्मार्टफोन में डुअल-रियर कैमरा सेटअप की भी पुष्टि की गई है जिसमें 8MP का प्राइमरी शूटर और डुअल-एलईडी फ्लैश शामिल है। डिवाइस पर सेकेंडरी शूटर एआई लेंस होगा। स्मार्टफोन 5MP के फ्रंट शूटर और फ्लैश से लैस होगा। कंपनी ने माइक्रोसाइट पर फोन के प्रोसेसर और चार्जिंग क्षमता जैसे कुछ फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। Tecno Pop 6 Pro के Redmi A1 से मुकाबला करने की उम्मीद है, जिसने हाल ही में अपना ग्लोबल डेब्यू किया है।
RELATED ARTICLES

ADVERTISMENT

Most Popular